Big Victory for BJP in Bihar : बिहार विधानसभा की राजनीति में मंगलवार का दिन बेहद अहम रहा। BJP विधायक प्रेम कुमार (MLA Prem Kumar) को निर्विरोध नया विधानसभा स्पीकर चुन लिया गया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव खुद उन्हें स्पीकर के आसन तक लेकर गए और शपथ दिलाई।
विपक्ष ने नहीं उतारा उम्मीदवार, BJP की बड़ी सफलता
सोमवार को प्रेम कुमार ने नामांकन दाखिल किया था। विपक्ष की ओर से कोई भी उम्मीदवार उतारा नहीं गया, जिसके कारण उनके निर्विरोध चुने जाना तय हो गया।
यह BJP के लिए बड़ा मनोबल बढ़ाने वाला क्षण माना जा रहा है।
बिहार में बदल गई सत्ता की तस्वीर
पिछले विधानसभा चुनाव में BJP 89 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी, जबकि JDU 85 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रही।
ऐसे में इस गठबंधन सरकार में BJP की भूमिका अब पहले की तुलना में काफी मजबूत हो गई है।
नई समीकरणों के संकेत
स्पीकर पद (Speaker Position) मिलने के बाद यह साफ हो गया है कि इस बार की सरकार में BJP ‘बड़े भाई’ की भूमिका में है। आने वाले दिनों में बिहार की राजनीति में नई उठापटक और नए समीकरण देखने को मिल सकते हैं।




