Uncategorized

Bajaj Allianz ने घोषित किया 1,156 करोड़ का बोनस

नई दिल्ली: कोरोना काल में औसत भारतीयों की आमदनी प्रभावित हुई है। ऐसे में निजी क्षेत्र की लाइफ इंश्योरेंस कंपनी बजाज आलियांज Bajaj Allianz लाइफ ने अपने पॉलिसीधारकों के लिए 1,156 करोड़ रुपए के बोनस का एलान किया है।

इसमें 315 करोड़ रुपए का एकमुश्त विशेष बोनस भी शामिल है, जो नियमित बोनस के अलावा है।

बजाज आलियांज लाइफ के लिए यह लगातार 20वां वर्ष है, जब कंपनी ने बोनस घोषित किया है।

इसके साथ ही कंपनी ने पॉलिसीधारकों को दीर्घकालिक मूल्य प्रदान किया है।

बोनस की यह राशि वित्त वर्ष 2020-21 के लिए कंपनी के पार्टिसिपेटिंग पॉलिसीधारकों के फंड से उत्पन्न मुनाफे से जुटाई जाती है।

इस कदम से लगभग 12 लाख (11,99,612) ऐसे पॉलिसीधारकों को लाभ होने की उम्मीद है, जिन्होंने कंपनी में निवेश किया है।

कंपनी द्वारा घोषित यह बोनस उन समस्त पॉलिसियों के लिए है, जो 31 मार्च, 2021 तक पूर्ण बीमा राशि के लिए लागू हैं। लेकिन यह जरूरी है कि ग्राहक उस पॉलिसी पर नियमित रूप से प्रीमियम का भुगतान कर रहे हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker