Uncategorized

न्य़ू रेंज रोवर वेलार भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 79.87 लाख रुपये

मुंबई: जगुआर लैंड रोवर इंडिया ने भारत में न्यू रेंज की रोवर वेलार कार की डिलिवरी शुरू कर दी है। भारत में न्यू रेंज रोवर वेलार की एक्सशोरूम कीमत 79.87 लाख रुपये रखी गई है।

कंपनी का दावा है कि यह कार सभी तरह की सड़कों पर ऑनव्हील ड्राइविंग की बेमिसाल क्षमता, शानदार डिजाइन और इंटेलिजेंट टेक्नोलॉजी का परफेक्ट संतुलन पेश करती है।

यह कार आर-डायनेमिक एस ट्रिम में इंजीनियम 2.0 लीटर के पेट्रोल और डीजल पावरट्रेन्स पर उपलब्ध है।

2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन 184 किलोवॉट की पावर और 365 एनएम टोर्क प्रदान करता है।

न्य़ू रेंज रोवर वेलार भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 79.87 लाख रुपये

इसका 2.0 लीटर का डीजल इंजन 150 किलोवॉट और 430 एनएम का टोर्क प्रदान करता है।

न्यू रेंज की वेलार नेक्सट जेनरेशन के 4 सिलिंडर इंजेनियम डीजल इंजन के साथ लॉन्च की गई है।‌

नई रेंज लैंड रोवर वेलार कई आकर्षक नए फीचर्स के साथ लॉन्च की गई है।

इसमें 3 डी सराउंड कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक एयर सस्पेंशन, पीएम 2.5 फिल्टर के साथ केबिन एयर आयाइजेशन और नया पिवी इनफोटनमेंट सिस्टम शामिल है।

न्य़ू रेंज रोवर वेलार भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 79.87 लाख रुपये

यह पहले की तुलना में ज्यादा साफ, सुरक्षित और स्मार्ट है। यह दुनिया की तकनीकी रूप से सबसे एडवांस्ड लग्जरी एसयूवी है।

कंपनी के प्रेसिडेंट व प्रबंध निदेशक रोहित सूरी के अनुसार रेंज रोवर एसयूवी भारत की सबसे महत्वाकांक्षी एसयूवी में से एक है।

अपने सबसे अलग हटकर शानदार डिजाइन, लक्जरी और तकनीक के चलते यह बहुत से लोगों की पसंदीदा एसयूवी बन गई हैं।

रेंज रोवर ने अपने नए अवतार में आधुनिक टेक्नोलॉजी और कस्टमर्स को सुविधाएं देने के नए फीचर्स शामिल किए हैं, जिससे पहले की तुलना में अब रेंज रोवर वेलार की जरूरत काफी बढ़ गई है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker