Uncategorized

मुंबई में पेट्रोल 103 रुपये के पार, दिल्ली में 97 रुपये के करीब

नयी दिल्ली: तेल विपणन कंपनियों एक दिन बाद आज पेट्रोल-डीजल के दाम में फिर बढ़ोतरी की।
देश के चार बड़े महानगरों में पेट्रोल 27 पैसे तक और डीजल 30 पैसे तक महँगा हुआ।

इससे मुंबई में पेट्रोल 103 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95 रुपये प्रति लीटर के पार निकल गया।

चेन्नई में भी पेट्रोल पहली बार 98 रुपये प्रति लीटर से से ऊपर पहुँच गया।

दिल्ली और कोलकाता में पेट्रोल 97 रुपये प्रति लीटर के बिल्कुल करीब है।

अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 27 पैसे बढ़कर 96.93 रुपये और डीजल की कीमत 28 पैसे बढ़कर 87.69 रुपये प्रति लीटर पर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गई।

दिल्ली में जून में अब तक पेट्रोल की कीमत 2.70 रुपये और डीजल की कीमत 2.54 रुपये बढ़ चुकी है।

इससे पहले मई में पेट्रोल 3.83 रुपये और डीजल 4.42 रुपये महँगा हुआ था।

मुंबई में पेट्रोल का मूल्य 26 पैसे और डीजल का मूल्य 30 पैसे बढ़ा।

वहाँ एक लीटर पेट्रोल 103.08 रुपये का और डीजल 95.14 रुपये का हो गया है।

चेन्नई में पेट्रोल 23 पैसे महँगा होकर 98.14 रुपये का और डीजल 27 पैसे महँगा होकर 92.31 रुपये का बिका।

कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 26 पैसे और डीजल की 29 पैसे बढ़ी।

आज वहाँ पेट्रोल 96.84 रुपये और डीजल 90.54 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गया।

पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं।

देश के चार महानगरों में आज पेट्रोल और डीजल के दाम इस प्रकार रहे: शहर का नाम——पेट्रोल रुपये/लीटर——डीजल रुपये/लीटर दिल्ली————— 96.93—————— 87.69 मुंबई-—————103.08—————— 95.14 चेन्नई—————-98.14-—————–92.31 कोलकाता————96.84—————-—90.54

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker