झारखंड

असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति को लेकर JET नियमावली में होगा संशोधन, कैबिनेट ने…

सोमवार की शाम को CM चंपई सोरेन (Champai Soren) की अध्यक्षता में स्टेट कैबिनेट की मीटिंग (Cabinet Meeting) हुई। असिस्टेंट प्रोफेसर और Phd. में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए जेट नियमावली में संशोधन होगा।

Cabinet Meeting: सोमवार की शाम को CM चंपई सोरेन (Champai Soren) की अध्यक्षता में स्टेट कैबिनेट की मीटिंग (Cabinet Meeting) हुई। असिस्टेंट प्रोफेसर और Phd. में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए जेट नियमावली में संशोधन होगा।

तकनीकी शिक्षक नियुक्ति के लिए नई नियमावली के गठन की मंजूरी दी गई। इसके अलावा कैबिनेट में अन्य 24 प्रस्तावों को भी हरी झंडी दे दी।

इन प्रस्तावों पर भी लगी मुहर

राज्य छात्राओं को तकनीकी शिक्षा प्रदान करने के लिए मानकी मुंडा छात्रवृत्ति प्रोत्साहन योजना (Manki Munda Scholarship Incentive Scheme) शुरू होगी।

डिप्लोमा करने वाले छात्राओं को प्रति वर्ष ₹15000 और इंजीनियरिंग करने के लिए₹30000 वार्षिक राशि दी जाएगी. सभी वर्ग की छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा।
मंत्रियों के आवास के लिए अब उन्हें मिलेगा अधिक राशि. इसके लिए 114 करोड़ 47 लाख रुपया के प्रस्ताव की मंजूरी मिली।

राज्यपाल का एक वरीय आप्त सचिव का पद स्वीकृत किया गया है।

वित्त आयोग (Finance Commission) के गठन को स्वीकृति दी गई है।

झारखंड सरकार के अधीन राज्य के जितने भी आवासीय छात्रावास हैं, इसके संचालन, प्रबंधन और भोजन के लिए छात्रावास पोषण योजना के गठन को स्वीकृति दी गई है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker