रांची: गंभीर मरीजों (Critical Patients) की सुविधा को देखते हुए शुक्रवार को सदर अस्पताल (Sadar Hospital) के नए भवन के छठे तल पर क्रिटिकल केयर यूनिट (Critical Care Unit) शुरू कर दी गई।
सिविल सर्जन ने बताया कि गंभीर स्थिति में आने वाले मरीजों को पहले इमरजेंसी में इलाज किया जाएगा। मरीज की स्थिति के अनुसार क्रिटिकल केयर यूनिट में भर्ती किया जाएगा।
20 बेड की सुविधा
सिविल सर्जन (Civil Surgeon) के अनुसार, इस यूनिट में 20 बेड की सुविधा होगी। यहां कार्डियोलॉजिस्ट, हिमेटोलॉजिस्ट, फिजिशियन अपने-अपने स्पेशलाइजेशन के गंभीर मरीजों का इलाज करेंगे।
आज ही अस्पताल के बिरला वार्ड से नए भवन के छठे तल्ले में डायलिसिस यूनिट को भी शिफ्ट कर दिया गया है। मौके पर अस्पताल के उपाधीक्षक, सिविल सर्जन (Civil Surgeon), अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, चिकित्सक सहित अन्य लोग मौजूद थे।