रामगढ़: होल्डिंग टैक्स (Holding Tax) में वृद्धि के विरोध में मंगलवार को रामगढ़ Chamber of Commerce and Industries का एक प्रतिनिधिमंडल DC माधवी मिश्रा (DC Madhavi Mishra) से मिला।
चेंबर के अध्यक्ष विनय कुमार अग्रवाल (Vinay Kumar Agarwal) DC को बताया कि रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र ग्रामीण इलाकों को मर्ज कर बनाया गया है। कई गांव और बस्ती ऐसे हैं जो नगर परिषद क्षेत्र में हैं लेकिन वहां के लोगों की प्रति माह आय काफी कम है।
जिस तरीके से नगर परिषद के द्वारा होल्डिंग टैक्स में बढ़ोतरी की गई है उससे आम नागरिकों और व्यापारियों (Common Citizens and Traders) को खासी परेशानी हो रही है।
रामगढ़ शहरी क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करेंगी
इसके अलावा चेंबर के प्रतिनिधिमंडल ने छावनी परिषद के आठों वार्ड में पेयजल की व्यवस्था करने, सड़क की मरम्मत करवाने, शहरी क्षेत्र में आए दिन होने वाले रोड जाम की व्यवस्था दुरुस्त करने, सुभाष चौक से आर्मी स्कूल तक हाईमास्क लाइट लगवाने, टेंपो के लिए पार्किंग की व्यवस्था करने, बिजुलिया तलाव का सुंदरीकरण करने, पटेल चौक से नया मोड़ तक डिवाइडर लगाकर हाई मास्क लाइट लगाने, भुरकुंडा में आए दिन लगने वाले जाम की समस्या का समाधान करने, रामगढ़ शहरी क्षेत्र में कम्युनिटी हॉल बनाने, गोला में इंडस्ट्रियल पार्क बनाने सहित अन्य मांगों को रखा।
उपायुक्त माधवी मिश्रा (Madhavi Mishra) ने चेंबर के प्रतिनिधिमंडल से वार्ता कर उनको आश्वस्त किया कि वह जिला में उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करते हुए रामगढ़ शहरी क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करेंगी।
साथ ही भुरकुंडा के संबंध में भी CCL व पुलिस प्रशासन (CCL and Police Administration) से वार्ता करने के पश्चात हल निकालने का प्रयास करेंगी।
प्रतिनिधिमंडल में मानद सचिव मनोज चतुर्वेदी मानू, कोषाध्यक्ष इंद्रपाल सिंह सैनी, कार्यकारिणी सदस्य अमित साहू, भुरकुंडा से कार्यकारिणी सदस्य दिलीप अग्रवाल शामिल थे।