झारखंड

वन क्षेत्र स्थित मतदान केंद्रों के नजदीक सतर्क रहें वनरक्षी : के. रवि कुमार

चीफ इलेक्शन ऑफिसर यानी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (CEO) के. रवि कुमार ने कहा कि संबंधित वन प्रमंडल पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में चिह्नित वन क्षेत्र के मतदान केंद्रों के आस-पास मतदान दिवस के दिन मानव एवं वन्यजीव टकराव को रोकने का भरसक प्रयास करें।

Chief Election Officer K. Ravi Kumar: चीफ इलेक्शन ऑफिसर यानी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (CEO) के. रवि कुमार ने कहा कि संबंधित वन प्रमंडल पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में चिह्नित वन क्षेत्र के मतदान केंद्रों के आस-पास मतदान दिवस के दिन मानव एवं वन्यजीव टकराव को रोकने का भरसक प्रयास करें।

इसके लिए संबंधित मतदान केंद्र (Polling Booth) के नजदीक के निवासियों को भी सचेत करें। किसी अनहोनी की संभावना नहीं बने और सुगमता से लोग अपने मतदान केंद्रों पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।

समय रहते स्थिति का आकलन कर संबंधित जिला निर्वाचन पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए जरूरी कार्रवाई सुनिश्चित करें।

वन क्षेत्रों में मादक पदार्थों, शराब की आवाजाही पर रोक लगाएं

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ बेहतर ताल-मेल के साथ वन क्षेत्रों में मादक पदार्थों, शराब इत्यादि की आवाजाही पर रोक लगाएं एवं दोषियों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संदीप सिंह एवं डॉ. नेहा अरोड़ा, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक एनके सिंह, मुख्य वन संरक्षक वन्यप्राणी SR नटेश, सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी देवदास दत्ता, Systems Analyst सैयद नासिर जमील सहित निर्वाचन कार्यालय के पदाधिकारी एवं राज्य के सभी जिलों के वन प्रमंडल पदाधिकारी मौजूद थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker