झारखंड

चीन व डब्ल्यूएचओ के विशेषज्ञों ने न्यूज ब्रीफिंग बुलायी

बीजिंग: चीन और विश्व स्वास्थ्य संगठन के संयुक्त विशेषज्ञ दल ने 9 फरवरी को वुहान में न्यूज ब्रीफिंग बुलाकर चीन में कोरोना वायरस के स्रोत की खोज से जुड़े काम का परिचय दिया।

वर्ष 2019 के अंत में कोविड-19 महामारी चीन के वुहान शहर में अचानक फैली।

चीन ने शीघ्र ही रोकथाम का काम शुरू किया और महामारी से संबंधित सूचना की रिपोर्ट की। चीन के सख्त कदमों से महामारी की रोकथाम में उल्लेखनीय प्रगति हुई।

अब भी महामारी पूरी दुनिया में फैल रही है। जुलाई 2020 में संपन्न कार्य योजना का निर्देशन करने के लिए डब्ल्यूएचओ का विशेषज्ञ दल इस साल 14 जनवरी को वुहान पहुंचा।

चीन और डब्ल्यूएचओ के विशेषज्ञों ने एक साथ चीन में वायरस के स्रोत की खोज का काम किया।

संयुक्त विशेषज्ञ दल ने महामारी से जुड़ी तमाम सामग्री का अध्ययन किया। इसके अलावा, दल के सदस्यों ने चिनयिनथान अस्पताल, सीफूड मार्केट और वुहान वायरस अनुसंधान संस्था समेत 9 जगहों का दौरा किया और चिकित्सकों, शोधकतार्ओं, व्यापारियों, सामुदायिक कर्मचारियों, ठीक हो चुके मरीजों और नागरिकों के साथ बातचीत की।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker