बीजिंग: China में एक बार फिर से कोरोना वायरस (Corona Virus) का कहर बरपने वाला है।
हालांकि चीन ने Corona के नए XBB वेरिएंट (XBB variant) से निपटने के लिए कमर कसनी शुरू कर दी है।
लेकिन भारत को भी इससे आगाह किया है। अनुमान जताया जा रहा है कि जून महीने में देश में कोरोना के 6.5 करोड़ केस सामने आ सकते हैं।
वहीं चीन के महामारी विशेषज्ञों ने जोर देकर कहा है कि देश को अस्पतालों में एंटी वायरल दवाओं की सप्लाई के लिए तैयार रहना चाहिए।
सरकार लॉकडाउन से करेगी परहेज
इस बीच खबरों के मुताबिक चीन का आर्थिक विकास प्रभावित न हो इसके लिए शी जिनपिंग सरकार (Xi Jinping Government) लॉकडाउन (Lockdown) से परहेज करेगी।
चीन के विशेषज्ञों ने भारत को नए संक्रमण की लहर को लेकर चेतावनी दी है।
अनुमान है कि चीन में अगले महीने हर सप्ताह साढ़े 6 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित होंगे।
इससे देश में कोरोना वायरस की एक नई लहर आने का खतरा है। कोरोना का नया XBB variant देश में बहुत तेजी से बढ़ रहा है।
अभी 6 महीने पहले ही चीनी अधिकारियों ने बहुत क्रूर जीरो COVID नीति को खत्म किया था।
जिसकी वजह से देश में Lockdown लगा हुआ था, लोगों की आवाजाही पर बैन था और कई अन्य शहरों में कठोर प्रतिबंध लगे हुए थे।
ओमिक्रोन वेरिएंट का ही एक सब वेरिएंट है XBB
जानकार बताते हैं कि XBB ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron Variant) का ही एक सब वेरिएंट (Sub-Variants) है।
हालांकि इसकी अगस्त 2022 में सबसे पहले भारत में ही पहचान की गई थी।
वैज्ञानिकों का कहना है कि XBB अब तक आए वेरिएंट में सबसे ज्यादा संक्रामक वेरिएंट में से एक है जो इम्यून सिस्टम (Immune System) को मात दे देता है।
इससे पहले 27 मई को चीन के एक शीर्ष महामारी विशेषज्ञ झोंग नानशान ने चेतावनी दी थी कि अप्रैल के आखिरी दिनों में ही नए वेरिएंट की लहर शुरू हो गई थी।
बता दें कि चीन हर सप्ताह 4 करोड़ मामलों की ओर बढ़ रहा है। चीन ने पहले दावा किया था कि उसकी Vaccine कोरोना के कहर को रोकने में बेहद कारगर है लेकिन अब उसकी पोल बुरी तरह से खुल गई है।
WHO ने कोरोना को ग्लोबल इमरजेंसी के स्तर से घटा दिया
हालांकि चीन ने 2 वैक्सीन को मान्यता दी है लेकिन ये दोनों ही कोरोना के कहर को रोकने में नाकाम रही हैं।
चीन अब 3 से 4 और वैक्सीन को मान्यता देने जा रहा है।
चीन के स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन तेजी से फैलेगा और इसका विस्तार इस साल एशिया में भारत से लेकर अमेरिका और यूरोप तक के लिए चिंता का विषय होगा।
अभी हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना को ग्लोबल इमरजेंसी (Global Emergency) के स्तर से घटा दिया था।
चीन अब व्यापक स्तर पर वैक्सीन लगाने का प्रोग्राम शुरू कर रहा है।