लखनऊ: CM योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने एक बार फिर लाउडस्पीकर (Loudspeaker) की बढ़ती ध्वनि को नियंत्रित कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
इसके बाद मथुरा में पुलिस और प्रशासन (Police and Administration) हरकत में आ गया है। अब तक इस मामले में जन शिकायतों को भी नजरंदाज कर रहे अधिकारी ऐसे धार्मिक स्थलों की जानकारी लेने में जुट गए हैं, जहां सुबह होते ही Loud Speaker गूंजने लगते हैं।
SDM द्वारा लाउडस्पीकर संबंधी अनुमति जारी की गईं
CM योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने पिछले साल इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों पर Loudspeaker का संचालन तय मानकों के तहत करने के निर्देश जारी किए गए थे।
इसके तहत जनपद में City Magistrate और SDM द्वारा लाउडस्पीकर संबंधी अनुमति जारी की गईं। इस प्रक्रिया के चलते चंद दिन तक धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर की आवाजें थमी रहीं, लेकिन बाद में फिर से वही सिलसिला शुरू हो गया।
संदर्भ में कई लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत की
इस संदर्भ में कई लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों (Administrative Officers) से शिकायत की। जयसिंहपुरा, गोविंद विहार, कोतवाली क्षेत्र में धार्मिक स्थलों से गूंजती आवाज को लेकर लोगों ने शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की।
हालांकि इन शिकायतों का निस्तारण कागजों पर ही कर दिया गया। अब CM का इस मामले में वाीडियो क्रॉफ्रेसिंग के दौरान सख्त रुख देख अधिकारियों के माथे पर चिंता की लकीर खिंच गईं।
पुलकित खरे ने इस स्थित को गंभीरता से लिया
जिलाधिकारी पुलकित खरे ने इस स्थित को गंभीरता से लिया है। उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट सहित सभी SDM और संबंधित पुलिस अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने स्पष्ट किया कि इस कार्य में कोई लापरवाही ना की जाए। आदेश की आवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाए।