झारखंड

COVID-19 Update : तोरपा में मिले तीन कोरोना पॉजिटिव, मात्र 30 लोग वैक्सीन लेने पहुंचे

खूंटी: कोरोना वायरस की दूसरी लहर अब अपना प्रकोप दिखाने लगा है। गुरुवार देर शाम को आयी जांच रिपोर्ट में तोरपा में तीन नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।

तोरपा में सक्रिय मरीजों की संख्या बढकर चार हो गयी है। नये संक्रमित मरीज तीनों एक ही परिवार के हैं।

पति पत्नी व उनकी छोटी बच्ची की जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी है। तीनों को डेडिकेटेड कोविड अस्पताल खूंटी में भर्ती कराया गया है। हालांकि तीनों कमडारा के रहने वाले हैं। तोरपा में उनके रिश्तेदार हैं।

इधर, कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग अब सक्रिय हो गया है।

कोविड जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है। श्रीहरि हाई स्कूल की एक शिक्षिका के कोरोना पोजिटिव पाये जाने के बाद अब स्कूलों में जाकर विद्यार्थियों की भी कोविड जांच करायी जा रही है।

तोरपा रेफरल अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डाॅक्टर नागेश्वर मांझी ने कहा है कि सर्तक रहकर ही कोरोना वायरस से बचा जा सकता है, मास्क व सामाजिक दूरी जरूरी है।

वैक्सीन लेने कम लोग पहुचें सेंटर

तोरपा में एक ओर जहां कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है, वहीं दूसरी ओर वैक्सीन लेने वालों की संख्या कम होती जा रही है।

शुक्रवार को तोरपा के चार सेंटर में मात्र 30 लोग वैक्सीन लेने पहुंचे।

तोरपा प्रखंड परिसर स्थित प्रेस क्लब के भवन में स्थित सेंटर में 20 व उड़ीकेल पंचायत सचिवालय में दस लोगों ने वैक्सीन लिया।

डोड़मा व मरचा सेंटर में दिनभर स्वास्थ्यकर्मी इंतजार करते रहे, पर एक भी व्यक्ति वैक्सीन लेने नही पहुंचा।

चिकित्सा प्रभारी डाॅ एन मांझी ने बताया कि वैक्सीन लेने के लिए गांव गांव में प्रचार किया गया है।

शुक्रवार को  गुडफा्रइडे होने के कारण कम लोग वैक्सीन लेने पहुंचे। उन्होने कहा अब हर दिन वैक्सीन लगेगी। छुट्टी या रविवार के दिन में भी टीकाकरण लगातार जारी रहेगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker