रांची: राजधानी रांची (Ranchi) ही नहीं पूरा राज्य घोर बिजली संकट (Severe Power Crisis) के दौर से गुजर रहा है। इसे लेकर रांची के BJP MLA CP सिंह ने हेमंत सरकार को नाकारा करार दिया है।
कहां की जनता में हाहाकार है और बेशर्म महागठबंधन सरकार सोई हुई है। CM सह विद्युत मंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने जनता के साथ घटिया मजाक किया है।
अपने-ऐशो आराम पर खर्च हो रहा पैसा
CP सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने बिजली न्यूनतम दर पर देने का वायदा किया था, लेकिन आपूर्ति ही न्यूनतम कर दी।
हेमंत सरकार के पास अपने ऐशो-आराम के लिए पैसे हैं, लेकिन जनता को बिजली-पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं देने के लिए नहीं। राजधानी का यह हाल है तो सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों की स्तिथि तो और भी भयानक होगी।