नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर (Indian Cricketer) चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने देश के लिए अपने 100वें टेस्ट मैच (Test Match) से पहले मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की।
ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में पुजारा भारतीय टीम का हिस्सा हैं। भारत 17 फरवरी से दिल्ली में सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेलने वाला है। भारत के लिए यह पुजारा का 100वां टेस्ट होगा।
पुजारा और उनकी पत्नी पूजा पबरी (Pooja Pabri) ने अपने करियर में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करने से पहले दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की।
आपके 100वें टेस्ट और आपके करियर के लिए शुभकामनाएं- Modi
पुजारा ने मुलाकात की तस्वीर ट्विटर (Twitter) पर साझा करते हुए लिखा, “हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से मिलना एक सम्मान की बात थी। मैं अपने 100वें टेस्ट से पहले बातचीत और प्रोत्साहन को संजो कर रखूंगा। धन्यवाद @PMOIndia।”
प्रधानमंत्री मोदी ने पुजारा के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “आज पूजा और आपसे मिलकर खुशी हुई। आपके 100वें टेस्ट और आपके करियर के लिए शुभकामनाएं।”