पांडेय गिरोह के सरगना से ATS कर रही पूछताछ, हजारीबाग जेल से लाया गया रांची

News Update
1 Min Read
1 Min Read
#image_title

Pandey gang is doing ATS from Sargana : झारखंड ATS ने पटना जंक्शन से बजरंग कुमार ठाकुर के पास से बरामद 50 लाख रुपये के मामले में पांडेय गिरोह के सरगना विकास तिवारी को दो दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। उसे गुरुवार को Hazaribagh Jail से रांची लाया गया।

उससे गहन पूछताछ की जा रही है, ताकि पता चल सके कि पांडेय गिरोह किन-किन लोगों से वसूली करता है। जिसके आधार पर ATS आगे की कार्रवाई करेगी।बता दें कि कि 10 अगस्त 2024 को Patna Junction के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर हैंडलर बजरंग कुमार ठाकुर को रांची-पटना वंदे भारत से उतरने के बाद लाल रंग के ट्रॉली बैग के साथ पकड़ा गया था।

जिसमें से 50 लाख रूपये नकद बरामद किये गये थे। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया था कि यह रकम पतरातू निवासी कोयला कारोबारी पवन ठाकुर की है।

पवन और बजरंग दोनों रामगढ़ के पतरातू निवासी हैं। पवन का सीधा कनेक्शन पांडेय गिरोह से बताया जाता है। इसी के मद्देनजर झारखंड एटीएस पांडेय गिरोह के सरगना विकास तिवारी से पूछताछ कर रही है।

- Advertisement -
Share This Article