नई दिल्ली: क्रिप्टो करेंसी (Crypto Currency) मार्केट में आज एक बार फिर तेजी का रुख बना हुआ है। दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे लोकप्रिय क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन (Crypto Currency Bitcoin) में आज 2.85 प्रतिशत तक की तेजी आई है, जिसके कारण ये आभासी मुद्रा 27,930.74 डॉलर के स्तर तक पहुंच गई है।
इसी तरह दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टो करेंसी एथेरियम (Crypto Currency Ethereum) भी आज 3.21 प्रतिशत की जोरदार छलांग लगाई है। आज की तेजी के कारण ये आभासी मुद्रा उछल कर 1,904.38 डॉलर के स्तर तक पहुंच गई है।
सबसे बड़ी बात तो ये है कि आज Market Cap के लिहाज से टॉप की 10 क्रिप्टो करेंसी में से कोई भी क्रिप्टो करेंसी (Crypto Currency) लाल निशान में नहीं है।
डॉलर यानी 23.08 लाख रुपये के स्तर पर पहुंच गई
अभी तक के कारोबार में टॉप 10 क्रिप्टो करेंसी में से 9 बढ़त के साथ कारोबार कर रही हैं, जबकि USD Coin आज बिना किसी मजबूती या कमजोरी के 24 घंटे पहले के सही स्तर पर कारोबार कर रहा है।
अगर ओवरऑल क्रिप्टो करेंसी मार्केट (Overall Crypto Currency Market) की बात करें, तो पिछले 24 घंटे के दौरान क्रिप्टो करेंसी का ग्लोबल मार्केट कैप 2.32 प्रतिशत मजबूत हुआ है। फिलहाल क्रिप्टो करेंसी का ग्लोबल मार्केट कैप 1.16 लाख करोड़ डॉलर यानी करीब 95.84 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है।
भारत में क्रिप्टो करेंसी का कारोबार करने वाली अधिकृत कंपनी Coin Market कैप द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक भारतीय समय के अनुसार शाम 5 बजे तक 1 Bitcoin की कीमत 27,930.74 डॉलर यानी 23.08 लाख रुपये के स्तर पर पहुंच गई थी।
टॉप 10 में शामिल USD Coin इकलौती ऐसी क्रिप्टो करेंसी
शाम 5 बजे तक बिटकॉइन और एथेरियम (Bitcoin and Ethereum) के अलावा अन्य प्रमुख क्रिप्टो करेंसीज में टेथर 0.01 प्रतिशत, BNB 2.12 प्रतिशत, XRP 1.34 प्रतिशत, कार्डानो 1.92 प्रतिशत, डोजेकॉइन 1.21 प्रतिशत, सोलाना 1.51 प्रतिशत और पॉलीगॉन 0.57 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।
पिछले 24 घंटे के कारोबार में टॉप 10 में शामिल USD Coin इकलौती ऐसी क्रिप्टो करेंसी थी, जिसमें न तो कोई गिरावट है और ना ही इस पर तेजी आई है। ये आभासी मुद्रा (Virtual Currency) आज 1 डॉलर के स्तर पर ही कारोबार कर रही है।
जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे के कारोबार के दौरान क्रिप्टो करेंसी मार्केट (Crypto Currency Market) में लेनदेन में भी तेजी आई है। इस अवधि में करीब 3,402 करोड़ डॉलर यानी करीब 2.81 लाख करोड़ रुपये कीमत की क्रिप्टो करेंसी की लेनदेन हुई है।
पिछले 1 दिन की तुलना में लेनदेन का ये स्तर 56.51 प्रतिशत अधिक रहा है। आज के कारोबार में हुई खरीद-बिक्री (Buy Sell) के बाद क्रिप्टो करेंसी मार्केट में Bitcoin की हिस्सेदारी भी बढ़कर 46.63 प्रतिशत हो गई है।