Cyclonic Storm Fengal: झारखंड में ठंड (Cold In Jharkhand) ने दस्तक दे दी है, लेकिन अभी कड़ाके की ठंड का आना बाकी है।
बंगाल की खाड़ी में बन रहा नया चक्रवाती तूफान फेंगल (Fengal) का यहां के मौसम पर असर पड़ेगा। मौसम विभाग की ओर से अनुमान जताया गया है कि दिसंबर के प्रारंभ से पारा और नीचे गिरेगा।
2 दिसंबर से कम होगा तूफान का असर
रांची सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में सुबह धुंध के बाद दो दिसबंर तक हल्के बादल छाए रह सकते हैं। इसके बावजूद मौसम शुष्क रहेगा। रात को आसमान में बादल छाए रहने पर तापमान में मामूली वृद्धि होने का अनुमान है। दो दिसंबर के बाद इस तूफान का असर कम होगा।
मौसम विज्ञानियों (Meteorologists) के अनुसार यह तूफान अगले 24 घंटों में तमिलनाडु के तट को पार करेगा। लेकिन, इस तूफान के बाहरी क्षेत्र के बादल दक्षिणी पश्चिमी हवा का रुख झारखंड की ओर होगा।
इससे यहां हल्के स्तर के बादल छाएंगे। दो दिसंबर के बाद प्रदेश में भीषण ठंड का दौर शुरू हो जाएगा, तब तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिलेगी।