देवघर: DC मंजूनाथ भजंत्री (DC Manjunath Bhajantri) की अध्यक्षता में पालोजोरी प्रखंड के बसाहा पंचायत भवन (Basaha Panchayat Bhavan) में रात्रि आज सुबह जनता दरबार का आयोजन किया गया।
इस दौरान उपायुक्त ने संध्या चौपाल में आए हुए समस्याओं के साथ जनता दरबार में आई समस्याओं का On The Spot समाधान किया।
फलदार पौधा लगाने का निर्देश
पंचायत भवन (Panchayat Bhavan) में उपस्थित सभी लोगों से एक-एक कर उनकी समस्याएं सुनी गयी एवं आश्वस्त किया गया कि संज्ञान में आए हुए जांच से जुड़े मामलों का सत्यापन कराते हुए जल्द से जल्द समाधान का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया। जनता दरबार के दौरान कई लोगों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा।
DC ने बसाहा पंचायत अंतर्गत मनरेगा के अलावा चल रहे विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण (Inspection of Plans) कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। इसके अलावा उपायुक्त ने सिंचाई कूप, नल कूप आदि का निरीक्षण करते हुए बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा फलदार पौधा लगाने का निर्देश दिया।