रांची : शहर के चुटिया थाना (Chutiya Thana) इलाका स्थित पटेल चौक (Patel Chowk) के पास एक शव (Dead Body) बरामद किया गया है।
फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है। मामले की जानकारी मिलते ही चुटिया थाना पुलिस (Chutiya Thana Police) घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए RIMS भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।