Delhi High Court: दिल्ली में बम धमकियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। स्कूलों और दिल्ली हाई कोर्ट के बाद अब ताज पैलेस होटल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। शनिवार को ताज पैलेस को धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद हड़कंप मच गया।
दिल्ली पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए होटल परिसर की गहन जांच की, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इसके बाद इस धमकी को अफवाह घोषित कर दिया गया। पुलिस अब ईमेल भेजने वाले की तलाश में जुट गई है।
ताज पैलेस में मचा हड़कंप
शनिवार सुबह ताज पैलेस होटल के मैनेजमेंट को एक ईमेल मिला, जिसमें होटल में बम धमाका करने की धमकी दी गई थी। खबर मिलते ही दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड और क्विक रिएक्शन टीम मौके पर पहुंची।
होटल के सभी फ्लोर, पब्लिक एरिया, पार्किंग और कमरों की गहन तलाशी ली गई। जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। ताज पैलेस के प्रवक्ता ने कहा, “हमारे मेहमानों और कर्मचारियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। जांच के बाद धमकी को फर्जी पाया गया, लेकिन हम सतर्क हैं।”
दिल्ली हाई कोर्ट को भी मिली थी धमकी
इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली हाई कोर्ट को भी बम धमकी वाला ईमेल मिला था, जिसके बाद परिसर में अफरा-तफरी मच गई थी। ईमेल में दावा किया गया था कि कोर्ट परिसर में तीन बम रखे गए हैं और दोपहर 2 बजे तक इमारत खाली करने की चेतावनी दी गई थी।
पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने तलाशी ली, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इस धमकी को भी फर्जी करार दिया गया। इस दौरान वकीलों और कर्मचारियों में डर का माहौल रहा।
बम धमकियों का सिलसिला
पिछले कुछ दिनों में दिल्ली में बम धमकियों की कई घटनाएं सामने आई हैं। मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री सचिवालय, मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज और यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज को भी धमकी भरे ईमेल मिले थे, जो बाद में फर्जी साबित हुए।
शनिवार को ही दिल्ली के शालीमार बाग में मैक्स हॉस्पिटल को भी बम धमकी मिली, जिसे जांच के बाद अफवाह घोषित किया गया।