सीतामढ़ी: सीतामढ़ी (Sitamarhi) में भी दिल्ली (Delhi) जैसा ही एक मामला सामने आया है।
यहां एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका (Lover) पर चाकू से 12 बार ताबड़तोड़ वार कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया।
जिसके बाद लड़की अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है।
बताया जा रहा है कि प्रेमी लड़की के शादी करने से इंकार करने से नाराज था।
घटना जिले के बथनाहा प्रखंड (Bathnaha Block) क्षेत्र के दिग्घी पंचायत के एक गांव की है।
यहां चंदन नामक एक युवक अपनी प्रेमिका से शादी करना चाहता था लेकिन लड़की ने जब शादी से इंकार कर दिया तो उसने एक बाद एक 12 वार युवती पर किया।
जिसके बाद युवती लहुलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ी। इसके बाद लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी
इधर आरोपी युवक अपने पूरे परिवार के साथ घर छोड़कर फरार हो गया।
पुलिस उसे गिरफ्तार (Arrest) करने के लिए जगह-जगह छापेमारी (Raid) कर रही है। आरोपी ने युवती के सीने, पेट और पैर पर चाकू से वार किया है।
मना करने के बाद भी सनकी युवक मिलने की करता था कोशिश
आरोपी युवक और युवती में चार साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
साल भर पहले जब इसकी जानकारी पीड़िता के परिजनों को हुई तो मामला पंचायत में पहुंचा था तब पंचायत ने दोनों को अलग रहने का फैसला सुनाया था।
इसके बाद युवती ने उससे बातचीत करना बंद कर दिया जबकि युवक बार-बार उससे मिलने और बात करने की कोशिश करता था।
लड़की के बात नहीं मानने पर उसने लड़की का फोटो और वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल कर दिया था।
तब लड़की के परिजनों ने इसकी शिकायत थाने में की। लेकिन मामले को स्थानीय स्तर पर निपटाने की कोशिश की गई थी।
घटना के बाद युवक अपने परिवार के साथ फरार
इस घटना के बाद लड़की और लड़के के परिवार में तनाव चल रहा था।
घटना के दिन पीड़िता अपनी सहेली की शादी में शामिल होने के लिए जा रही थी। तब उसके साथ उसकी दो और सहेलियां थी।
इस दौरान प्रेमी वहां पहुंच गया और शादी करने की जिद करने लगा।
लड़की ने मना किया तो अंजाम भुगतने की बात कही और चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया।
घटना को अंजाम देने के बाद युवक अपने परिवार के साथ फरार हो गया है।