झारखंड

दुमका में ठेकेदार से 5.70 करोड़ लेवी की मांग

दुमका: नक्सल प्रभावित काठीकुंड (Kathi kund) में सड़क निर्माण करा रही सिलीगुड़ी (Siliguri) के कंपनी के ठेकेदार से नक्सलियों (Maoists) ने 5.70 करोड़ लेवी मांगी है। लेवी नहीं देने पर काम रोक देने की धमकी दी है।

CPI (Maoist) बिहार, झारखंड सीमांत जोनल कमेटी के लेटर पैड धमकी भरा पत्र 26 दिसंबर को ठेकेदार अशोक चौधरी को भेजा गया।

पत्र में संगठन की कार्य प्रणाली की चर्चा करते हुए इस बात पर नाराजगी जताई है कि बिना सहमति लिए सड़क निर्माण (Road Construction) कार्य कैसे शुरू कर दिया।

30 दिसंबर तक 10 प्रतिशत लेवी की दर पर 5 करोड़ 70 लाख रुपये गोपीकांदर में एक निश्चित स्थान पर पहुंचाने का फरमान पत्र (Warrant Letter) में दिया गया था।

29 दिसंबर को अशोक चौधरी को फोन पर भी धमकी भरा कॉल आया था। इस कॉल में लेवी की मांग की गई।

काठीकुंड पुलिस FIR दर्ज कर जांच में जुटी

उल्लेखनीय है कि प्रखंड में गांधी चौक से कड़बिंधा पथ का निर्माण करीब 57 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है।

करीब 22 किलोमीटर लंबी इस सड़क का निर्माण का काम सिलीगुड़ी की कंस्ट्रक्शन कंपनी केमेक इंजीनियर्स प्राईवेट लिमिटेड (Chemec Engineers Private Limited) को मिला है।

अशोक चौधरी केमेक इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड के अधिकृत व्यक्ति है।

उपराजधानी दुमका (Dumka) के काठीकुंड पुलिस लिखित शिकायत पर FIR दर्ज कर जांच में जुट गई।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker