देवघर: उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री (DC Manjunath Bhajantri) की अध्यक्षता में शहरी परिवहन, यातायात एवं सड़क सुरक्षा की समीक्षा बैठक हुई।
इसमें पूर्व दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा करते हुए DC ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशों के अनुपालन के लिए अविलम्ब कार्रवाई करने को कहा।
स्कूली बच्चों एवं युवाओं को जागरूक करने का दिया निर्देश
उन्होंने शहर में अवैध पार्किंग (Illegal Parking) की समस्या का स्थायी निदान करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।
साथ ही हिट एण्ड रन (Hit and Run) से जुड़े लंबित मामलों का ससमय निराकरण करने का निर्देश देते हुए दिसंबर में कुल 32 चालकों के ड्राइविंग लाईसेंस (Driving License) को रद्द कर दिया।
उन्होंने सड़क सुरक्षा नियमों के अनुपालन को लेकर स्कूली बच्चों एवं युवाओं को जागरूक करने के अलावा सड़क दुर्घटना को कम करने के उद्देश्य से जमीनी स्तर पर कार्य करने का निर्देश दिया।