झारखंड

देवघर में मंत्री ने किया ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन

देवघर: झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, निबंधन विभाग तथा पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग मंत्री हफीजुल हसन ने शनिवार को सीएसआर मद से निर्मित अनुमंडल अस्पताल मधुपुर परिसर में 83 एलपीएम के ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया गया।

मंत्री हफीजुल हसन ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि अनुमंडल अस्पताल में लगने वाला ऑक्सीजन प्लांट वर्तमान में बढ़ते कोरोना संक्रमण के तीसरी लहर व ओमिक्रोन के रोकथाम में कारगर होगा और मधुपुर अनुमंडल में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अगुवाई में राज्य सरकार लगातार स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर और सुदृढ़ करने का करने का कार्य कर रही है, ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।

मंत्री ने कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर अभी भी हमें सावधान और कोविड नियमों का अनुपालन करने की आवश्यकता हैं।

आज मधुपुर अनुमंडल वासियों के लिए ये ऑक्सीजन प्लांट एक सौगात है जो वैश्विक महामारी के तीसरे लहर से लड़ने के काफी मददगार साबित होगी।

ऐसे में अनुमंडल अस्पताल मधुपुर में ऑक्सीजन प्लांट का लगना कोविड के मरीजों हेतु किसी सौगात से कम नही है।

साथ ही अब ऑक्सीजन प्लांट के माध्यम से मरीजो को उनके बेड तक पाइप के माध्यम से ऑक्सीजन उपलब्धता सुनिश्चित की गई हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker