क्राइमझारखंड

देवघर पुलिस ने 11 साइबर ठगों को किया गिरफ्तार

देवघर: पुलिस अधीक्षक धनंजय कुमार सिंह को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर साइबर थाना की पुलिस ने साइबर पुलिस उपाधीक्षक एवं पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय देवघर के नेतृत्व में देवघर जिला के देवीपूर थाना अंतर्गत ग्राम-कर्णपुरा, मधुपुर थाना अंतर्गत बावनबीघा, पाथरौल थाना अंतर्गत ग्राम रंगा सिरसा तथा मारगोमुण्डा थाना अंतर्गत ग्राम पंचरूखी एवं कानों से कुल 11 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों में से पिन्टू कुमार दास उम्र करीब 21 वर्ष पिता- दिलीप महरा, रोहित दास उम्र करीब 35 वर्ष, निताय दास उम्र करीब 45 वर्ष दोनो पिता-अर्जून दास, सिद्धार्थ कुमार दास उम्र करीब 20 वर्ष पिता जिताय दास सभी निवासी कर्णपुरा थाना- देवीपुर, अजय दास उम्र करीब 26 वर्ष, भुदेव दास उम्र करीब 23 वर्ष दोनो पिता जगजीवन दास, धर्मेन्द्र दास उम्र करीब 34 वर्ष पिता अमरनाथ दारा तीनों ग्राम माधवपुर थाना-मधुपुर हा मो मधुपुर के रेलवे स्टेशन के बगल में बावनबीघा स्थित नसीम अंसारी के मकान में, आजाद दास उम्र करीब 27 वर्ष पिता बहादुर महरा ग्राम गोबरशाला थाना पथरडा ओ०पी० ,शब्बीर अंसारी उम्र करीब 21 वर्ष,अरबाज अंसारी उम्र करीब 19 वर्ष दोनो पिता- सनाउल ग्राम-पंचरूखी,अनाउल अंसारी उम्र करीब 25 वर्ष पिता- सिराजुद्दीन अंसारी तीनो निवासी ग्राम-कानो थाना मार्गोमुण्डा सभी जिला-देवघर शामिल हैं जिसमे दो सहोदर भाई भी है।

गिरफ्तार साइबर आरोपियों के पास से पुलिस ने 48000 रुपये नकदी सहित 16 मोबाइल, 28 सिम कार्ड, 16 पासबुक, 01 चेक़बूक, व 06 एटीएम बरामद किया हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker