देवघर: उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री (Manjunath Bhajantri) की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में राजकीय श्रावणी मेले (Shravani Fair) की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक हुई।
उपायुक्त ने विभागवार मेला (Department Wise Fair) क्षेत्र में किये जाने वाले विभिन्न कार्यों की बिन्दुआर समीक्षा की। साथ ही संबंधित विभागों के आवंटन स्वीकृति से जुड़े कार्यों पर चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में उपायुक्त ने बताया कि तीन जुलाई को राजकीय श्रावणी मेला का उद्घाटन (Inauguration of State Shravani Fair) होगा। इसके पश्चात चार जुलाई से 17 जुलाई तक पहले चरण के मेला के बाद 18 जुलाई से 16 अगस्त तक मलमास के बाद पुनः 17 अगस्त से 31 अगस्त तक दूसरे चरण का श्रावणी मेला की तिथि निर्धारित है।
ऐसे में सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में की जाने वाली तैयारियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष रूप से इंतजाम करने की आवश्यकता है, ताकि बाहर से आने देवतुल्य श्रद्धालु सुलभ व सुरक्षित जलार्पण के साथ एक अच्छी अनुभूति प्राप्त कर अपने गंतव्य की ओर रवाना हों।
कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिया
उपायुक्त ने राजकीय श्रावणी मेला (State Shravani Fair) के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा को लेकर VIP, VVIP दर्शन पर पूर्ण रूप से बंद रहने की बात कही, ताकि श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
इसके अलावा उन्होंने मेले के दौरान पेड़ा बनाने हेतु खोवा के साथ अन्य खाद्य पदार्थों पर विशेष निगरानी करने के अलावा मिलावट करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिया।
साथ ही बाहर से देवघर आने वाले खोवा पर निगरानी के लिए रेलवे (Railway) के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कार्य करने का निर्देश उपायुक्त ने संबंधित अधिकारी को दिया।
CCTV से कनेक्टेड करने की बात कही
उपायुक्त ने सम्पूर्ण मेला क्षेत्र अन्तर्गत आवंटित 21 ओपी क्षेत्र का भ्रमण कर वहां मेला के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं यथा पंडाल, पथ निर्माण, पथ प्रकाश, कांवरियों के लिए पेयजल, शौचालय, वैकल्पिक प्रकाश व्यवस्था आदि की अद्यतन स्थिति की जांच करने पश्चात की जाने वाली तैयारियां पर चर्चा करते वस्तुस्थिति से अवगत हुए।
उन्होंने मेले के दौरान विधि व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण एवं अपराध नियंत्रण (Crowd Control and Crime Control) के साथ यातायात की सुव्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को CCTV से कनेक्टेड करने की बात कही, ताकि सभी ओपी की गतिविधियों एक दूसरे से जुड़ी रहे।
श्रद्धालुओं की सुविधा व्यवस्थाओं पर चर्चा की
उपायुक्त ने एक-एक कर दुम्मा से खिजुरिया रूटलाईन, BN झा पथ मोड़ शिवगंगा घाट, बाबा मंदिर से फुट ओवरब्रिज तक, क्यू कॉम्प्लेक्स, तिवारी चौक से B.Ed College व बरमसिया चौक, नंदन पहाड़ से सिंघवा कालीबाड़ी मोड़ तक, शिल्पग्राम मोड़ से सर्किल से नंदन पहाड़ वाटर फिल्टर पॉइंट, सिंघवा से कुमैठा क्षेत्र में श्रद्धालुओं (Devotees) की सुविधा व्यवस्थाओं पर चर्चा की।
बैठक में SP सुभाष चन्द्र जाट, DFO राजकुमार साह, DDC डॉ कुमार ताराचन्द, नगर आयुक्त शैलेन्द्र कुमार लाल, अपर समाहर्त्ता, जिला नजारत उप समाहर्ता, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी समेत जिलास्तरीय सभी विभागों के अधिकारी व कार्यपालक अभियंता (Officer & Executive Engineer) मौजूद थे।