झारखंड

झारखंड में अहले सुबह भीषण सड़क हादसा, 25 यात्री जख्मी, 4 की हालत गंभीर

सभी घायल यात्रियों को धनबाद के एसएनएमएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती किया गया है

धनबाद: राजगंज थाना क्षेत्र के NH-2 पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। बुधवार को अहले सुबह करीब तीन बजे डोमनपुर के पास बस एक ट्रक से जा टकराई।

इस हादसे में करीब 25 लोग घायल बताए जा रहे है। इसमें चार की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

सभी घायल यात्रियों को धनबाद के एसएनएमएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती किया गया है।

घटना के संबंद में बताया जा रहा है कि बिहार के छपरा से कोलकाता जा रही रौशन टूर एंड ट्रेवल्स नामक बस ने राजगंज थाना क्षेत्र स्थित जीटी रोड पर सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक को पीछे से टक्कर दी।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

जोरदार टक्कर की आवाज पर मौके पर जुटे स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना राजगंज थाना पुलिस को दी।

इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बस से निकालने का प्रयास शुरू किया, लेकिन इस टक्कर से बस का दरवाजा पूरी तरह से जाम हो गया था।

जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बस के इमरजेंसी गेट से बड़ी ही मशक्कत के बाद सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया।

इसके बाद मौके पर पहुंची 108 नंबर की पांच एम्बुलेंस एवं नेशनल हाईवे सर्विस की एक एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को धनबाद के एसएनएमएमसीएच भेजा गया।

इस दुर्घटना में बस सवार करीब 25 लोग घायल बताए जा रहे है। इसमें से चार यात्रियों की हालत गम्भीर बनी हुई है।

यात्रियों की माने तो बस पर करीब 40 से 50 यात्री सवार थे। सभी मजदूर तबके के है,जो कोलकाता मजदूरी के लिए जा रहे थे।

बस सवार यात्रियों ने बताया कि बस में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे। बस पूरी रफ्तार से कोलकाता की ओर जा रही थी।

इसी दौरान बस चालक को नींद की झपकी आ गई और बस अनियंत्रित हो गया।

इसके बाद बस अपनी पूरी रफ्तार ने सड़क पर खड़ी एक ट्रक में पीछे से जा टकराई। घटना के बाद यहां चीख पुकार मच गया।

इसके बाद एम्बुलेंस के पहुंचते ही घायल यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker