झारखंड

धनबाद डीसी ने बाघमारा सीएचसी का किया निरीक्षण

धनबाद :धनबाद डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार उमा शंकर सिंह ने बुधवार की दोपहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बाघमारा का दौरा किया।

मौके पर उन्होंने एमओआइसी बाघमारा डॉ. मनीष कुमार के साथ सभी वार्ड एवं कमरों का निरीक्षण किया। साथ ही वहां चल रहे कोविड-19 प्रतिरोधी टीकाकरण को भी देखा।

अस्पताल की साफ-सफाई एवं टीकाकरण की व्यवस्था को देखकर उन्होंने संतुष्टि व्यक्त की।

उपायुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य विजन प्लान 2023 में अन्य सीएचसी के साथ-साथ बाघमारा सीएचसी को मॉडल सीएचसी बनाने का निर्णय लिया है।

इसमें कुपोषण ट्रिटमेंट सेंटर, नवजात शिशुओं के लिए केयर कॉर्नर, स्टेबलाइजेशन यूनिट, टीकाकरण, मात्री छाया के तहत स्तनपान कराने की व्यवस्था, लक्ष्य मानक के अनुरूप प्रसव के लिए डिलीवरी रूम, रक्त संग्रह यूनिट, बायो मेडिकल वेस्ट, परिवार नियोजन समेत अन्य सुविधाएं मिलेंगी।

टेलीमेडिसिन के द्वारा विशेषज्ञ चिकित्सकों का परामर्श, मानसिक परामर्श की व्यवस्था होगी। यह आईपीएचएस मानकों के अनुरूप होगा और 24 घंटे सातों दिन कार्यरत रहेगा।

इसके लिए उन्होंने एमओआइसी बाघमारा को डीएमएफटी के शुभम सिंघल एवं नितिन कुमार से संपर्क कर कार्य को शुरू करने का निर्देश दिया।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker