रामगढ़: धनबाद पुलिस के SI अनूप कुमार डुंगडुंग (SI Anoop Kumar Dungdung) शुक्रवार को आरोपी युवक राकेश कुमार के तलाश में गिद्दी पहुंची।
गिद्दी पुलिस के सहयोग से आरोपी युवक की तलाश में गिद्दी मेन गेट क्वार्टर (Main Gate Quarter) और अन्य संभावित जगहों पर खोजबीन की गई। लेकिन कहीं भी आरोपी युवक नहीं मिला।
लोगों से पूछताछ कर वापस लौट गई…
जिसके बाद धनबाद पुलिस युवक के परिजनों एवं आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ कर वापस लौट गई।
गिद्दी पुलिस ने बताया कि गिद्दी निवासी राकेश कुमार (Rakesh Kumar) के विरुद्ध धनबाद के एक थाना में मामला दर्ज है। जिसके बाद से ही युवक फरार है।