धनबाद: गुरुवार से धनबाद रेल मंडल के पाथरडीह स्टेशन (Pathardih Station) पर धनबाद-टाटा नगर स्वर्णरेखा एक्सप्रेस (Swarnarekha Express) रुकने लगी।
धनबाद के भाजपा सांसद पशुपति नाथ सिंह (Nath Singh) ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। कहा कि इस ट्रेन के ठहराव के लिए रेलवे मुख्यालय से मांग की गई थी। अंततः आज यह मांग पूरी हो गई।
लोगों के लिए आवागमन आसान
इस ट्रेन के पाथरडीह स्टेशन पर Stoppage से अब मुसाफिरों के लिए स्वर्णरेखा एक्सप्रेस (Swarnarekha Express) से पाथरडीह और जमशेदपुर के बीच आना-जाना आसान हो जाएगा।
मौके पर पर भाजपा नेत्री रागिनी सिंह, अपर मंडल रेल प्रबंधक आशीष कुमार सहित कई रेल अधिकारी मौजूद थे।