रांची: CM हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने कहा कि जमाना तकनीक (Technique) का है। कौशल को निखारने का है। हमारा प्रयास है कि कम पढ़े लिखे युवा अपने स्किल (Skill) को मांज कर आगे बढ़ें।
राज्य सरकार ने इसके लिए प्रयास किया है। सरकार ने डिजिटल स्किल यूनिवर्सिटी (Digital Skill University) की परिकल्पना की है। यह 400 करोड़ रुपये से बनेगा, जहां कम पढ़े लिखे युवाओं को रोजगार से जोड़ा जाएगा।
बेहतर शिक्षा आपको ट्रिपल IT से मिली
उन्होंने कहा कि ढेरों कंपनियां, कई सारे उदाहरण आपके जेहन में हैं, बिल्कुल मानव रहित, मशीन ऑपरेटेड काम करा रही हैं। मोबाइल बनाने से लेकर भारी वाहन मशीनों से बन रहे हैं।
पहले स्किल्ड मजदूर इन उद्योगों को चलाते थे। अब प्रतिस्पर्द्धा का दौर है। उसी लिहाज से व्यवस्थाएं भी खड़ी हो रही हैं। बेहतर शिक्षा आपको ट्रिपल IT से मिली है।
आगे के सफर में यह शिक्षा आपके लिए उपयोगी साबित होगी। इसी कड़ी में हमलोगों ने निर्णय लिया है। हमलोग स्किल डेवलपमेंट चला रहे हैं।