बिजनेस

डिस्काउंट और ऑफर पाने के लिए करें Incognito मोड में करें शॉपिंग

Online Shopping : आजकल ज्यादातर लोग ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping) करना पसंद करते हैं। अगर ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स (Online Shopping Platforms) पर Offer और Discount मिल रहे हो तब तो Shopping करने में मजा ही आ जाता है।

ज्यादातर Websites Users को लोकेशन, ब्राउजिंग हिस्ट्री और पुरानी शॉपिंग (Shopping) के हिसाब से कीमत Offer करती हैं। कंपनियां Offer और Discount खासकर नए ग्राहकों को Offer करती हैं।

ऐसे में Private Window  में incognito मोड पर ज्यादा शॉपिंग करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। आप लगातार ब्राउजिंग हिस्ट्री क्लियर (Clear Browsing History) कर भी ये काम कर सकते हैं।

डिस्काउंट और ऑफर पाने के लिए करें Incognito मोड में करें शॉपिंग-Do shopping in Incognito mode to get discounts and offers

कूपन कोड के लिए ऐड करें ब्राउजर एक्सटेंशन

आजकल क्रोम और फायरफॉक्स के लिए काफी सारे ब्राउजर एक्टेंशन (Browser Extension) मिल जाते हैं। ये आपको ऑटोमैटिकली स्कैन कर Discount और Coupons Codes की जानकारी देते हैं।

डिस्काउंट और ऑफर पाने के लिए करें Incognito मोड में करें शॉपिंग-Do shopping in Incognito mode to get discounts and offers

अलग-अलग प्लेटफार्म पर देखें कीमत

आजकल कई ऐसी Websites भी हैं जहां जाकर आप किसी Product के लिए कीमत की तुलना कर सकते हैं। कुछ Platforms पर इसके लिए प्राइस अलर्ट सेट (Price Alert Set) करने का Option भी मिलता है।

डिस्काउंट और ऑफर पाने के लिए करें Incognito मोड में करें शॉपिंग-Do shopping in Incognito mode to get discounts and offers

कैशबैक ऐप्स को करे डाउनलोड

ज्यादा से ज्यादा बचत करने के लिए आप कैशबैक ऐप्स डाउनलोड्स (Cashback Apps Downloads) कर सकते हैं। इन ऐप्स में GoPaisa, Crownit, Nearbuy, Tapzo और MagicPin के नाम शामिल हैं।

डिस्काउंट और ऑफर पाने के लिए करें Incognito मोड में करें शॉपिंग-Do shopping in Incognito mode to get discounts and offers

डेबिट कार्ड की बजाय क्रेडिट कार्ड का करें इस्तेमाल

ज्यादातर ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स डेबिट कार्ड्स (Online Shopping Sites Debit Cards) की तुलना में Credit Card  पर Offers और Deals देती हैं। ऐसे में आप पहले Credit Card Offers को ढंग से देख लें।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker