टेक्नोलॉजी

क्या आप भी Jio Caller Tune हटाना चाहते हैं, जाने पूरा तरीका

हमें पता है की अपने पुराने Caller Tune से बोर हो रहे होंगे तो इसे बंद करने या फिर बदलने की सोंच रहे होंगे। वैसे तो सभी को पता नहीं रहता है की कहा से Caller Tune को चालू किया जाता है और कहा से बंद किया जाता है।

कम्पनी ने एक बड़ा फायदा ये दे रही है की आप चाहे तो अपने Caller Tune को बदल सकते है या फिर आप इसको बंद कर सकते है। इन्होंने बकायदा एक म्यूजिक ऐप सावन से हाथ मिलाया हुआ है।

अगर आप भी जानना चाहते हैं कि सावन ऐप से Caller Tune कैसे सेट करते हैं । तो आज हम लेख के माध्यम से हम आपको बताने वाले है आप जिओ Caller Tune को आप कैसे हटा सकते है और कैसे बदल सकते है तो बने रहिये हमारे इस लेख में हम आपको पूरी प्रोसेस बताने वाले है।

जो आप सभी को पता नहीं होगा की जिओ कम्पनी शुरू से ही कुछ चींजे पहले से ही फ्री में दे रही है। हालाकि अब इंटरनेट और कॉलिंग के लिए आपको मंथली प्लान खरीदना होता है।

लेकिन हम आपको बता दे की अब जिओ कॉलर Tune फ्री में दे रही है। अब आप सभी इसका फायदा उठा सकते है।

हम आपको बता दे की जितना जिओ Caller Tune को सेट करना आसान है उतना ही Caller Tune को हटाना भी आसान है।

यह काम आप तीन तरीकों से कर सकते हैं पहला MyJio App, दूसरा SMS और तीसरा IVR यहाँ हम आपको इन सभी तरीकों के बारे में स्टेप बाय स्टेप बताने जा रहे है।

हालाकि हम आपको बता दे की इसे ऐप से कॉलर रिंगटोन बंद करना थोड़ा मुस्किल काम है इसलिए आप नीचे बताये गए किसी भी तरीका को इस्तेमाल कर सकते हैं।

ये है तरीका!

1 –  MyJio App से Caller Tune कैसे हटाए 

सबसे पहले अपने स्मार्ट फोन में My Jio App ओपन करें।

अब लेफ्ट साइड में दिए मेनू में जाए और जिओ ट्यून पर क्लिक करिए।

इससे My Subscriptions पेज आ जायेगा और Caller Ringtone बंद करने के लिए Deactivate पर क्लिक करें।

यहाँ आपको Deactivation Confirmation पेज में Yes के बटन पर क्लिक करना है।

इतना करते ही आपकी रिक्वेस्ट सबमिट हो जाएगी और आपके सामने Remove का Confirmation मैसेज आ जायेगा।

2 – SMS से कॉलर ट्यून बंद कैसे करें

सबसे पहले अपने स्मार्ट फोन के मैसेज ऐप को ओपन करें।

मैसेज में आपको STOP लिखकर 56789 नंबर पर भेज देना है।

इससे एक रिप्लाई आएगा जिसमें Caller Tune Deactivation को Confirm करने के लिए 1 लिखकर इसी नंबर पर भेज देना है।

इसके बाद एक Confirmation मैसेज आएगा जिसमे बताया जायेगा कि आपकी Jio Tune बंद कर दी गयी है।

3 – IVR की सहायता से कैसे हटाये 

अपने फोन का डायल पैड ओपन करिए।

अब इसमें आपको अपने Jio सिम से 155223 पर कॉल करना है।

Jio Caller Tune service को deactivate करने के लिये IVR के इंस्ट्रक्शन को Follow करें।

जब आपकी रिक्वेस्ट पर सफलतापूर्वक काम हो जायेगा तो आपके मोबाइल में इसका एक कन्फर्मेशन मैसेज आ जायेगा।

आपने देखा हो की कितना आसान था Caller Tune  हो हटाना अगर आपके पास स्मार्ट फोन  है बहुत आसानी से अपने मोबाइल से Jio Caller Tune को हटा सकते है।

आशा करते हैं की अब आप जान गये होगे की आप अपने जिओ Caller Tune को कैसे हटा सकते है।

यदि फिर कभी आपका मन करे की जिओ Caller Tune लगाने का तो आप जिओ सावन एप्प डाउनलोड करके आप वहाँ से अपने मनपसंदीदा Caller Tune लगा सकते है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker