देश में कोरोना का दोहरा हमला, वैज्ञानिकों ने चुनौती से निपटने के लिए दी ये सलाह

0
16
COVID-19 3
#image_title
Advertisement

नई दिल्ली : देश में कोरोना (Corona) दोहरा हमला कर रहा है। वायरस (Virus) के दो अलग-अलग उप स्वरूप XBB.1.16 और XBB.1.16.1 एक साथ प्रसारित हो रहे हैं, जिसकी वजह से संक्रमण (Infection) की रफ्तार भी बढ़ी है।

हालांकि, बचाव के तरीकों में कोई अंतर नहीं है। इसलिए वैज्ञानिकों (Scientists) ने सलाह दी है कि पिछले अनुभव से सीख लेते हुए लोगों को सावधानी बरतनी बहुत जरूरी है।

देश में कोरोना का दोहरा हमला, वैज्ञानिकों ने चुनौती से निपटने के लिए दी ये सलाह- Double attack of Corona in the country, scientists gave this advice to deal with the challenge

सबसे ज्यादा फैल रहे XBB स्वरूप

वायरस की निगरानी कर रहे INSACOG के मुताबिक, इस बार Corona का Delta या फिर ओमिक्रॉन (Omicron) नहीं, बल्कि एक्सबीबी स्वरूप सबसे ज्यादा फैल रहे हैं।

बीते 6 सप्ताह के दौरान 71 फीसदी मरीजों में XBB के ही दो अलग-अलग उप स्वरूप पाए गए हैं। इन दोनों उप स्वरूपों (Formats) में अंतर सिर्फ एक स्पाइक प्रोटीन (Spike Protein) का है जो 2020 से अलग-अलग स्वरूपों में देखने को मिल रहा है, लेकिन अब तक वैज्ञानिक इसके प्रभावों का पता नहीं लगा पाए हैं।

देश में कोरोना का दोहरा हमला, वैज्ञानिकों ने चुनौती से निपटने के लिए दी ये सलाह- Double attack of Corona in the country, scientists gave this advice to deal with the challenge

गुजरात में XBB.1.16 के सबसे ज्यादा मामले

आंकड़ों के अनुसार, गुजरात, महाराष्ट्र (Maharashtra) और उत्तर प्रदेश (UP) सहित कई राज्यों में वायरस के दोनों ही स्वरूप मिल रहे हैं। XBB.1.16 स्वरूप के अब तक 21 राज्य में 1,509 मामले पता चले हैं।

सर्वाधिक गुजरात (Gujarat) में 727, महाराष्ट्र में 280, उत्तर प्रदेश में 119 और कर्नाटक में 105 मामलों की पहचान हुई है। XBB.1.16.1 उप स्वरूप की बात करें तो 11 राज्य में 184 मामले पता चले हैं, जिनमें सर्वाधिक गुजरात 65, महाराष्ट्र 35, केरल 23 और UP में 10 मरीज मिल चुके हैं।

देश में कोरोना का दोहरा हमला, वैज्ञानिकों ने चुनौती से निपटने के लिए दी ये सलाह- Double attack of Corona in the country, scientists gave this advice to deal with the challenge

इन राज्यों में दोनों उप स्वरूप

नई दिल्ली (New Delhi) स्थित IGIB के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. विनोद स्कारिया (Dr. Vinod Scaria) ने बताया, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, केरल (Kerala), पांडिचेरी, राजस्थान, तमिलनाडु और तेलंगाना के कोरोना मरीजों में वायरस के दोनों उप स्वरूप प्रसारित हो रहे हैं।

नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के वरिष्ठ डॉ. संजय ने बताया, वायरस के दोहरे हमले का मतलब उन दो उप स्वरूपों से है जो सबसे ज्यादा प्रसारित हो रहे हैं।

देश में कोरोना का दोहरा हमला, वैज्ञानिकों ने चुनौती से निपटने के लिए दी ये सलाह- Double attack of Corona in the country, scientists gave this advice to deal with the challenge

मंदिरों में फिर मास्क अनिवार्य

Corona के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन ने एहतियात बरतना शुरू कर दिया है। अस्पतालों, सार्वजनिक स्थानों (Public Places) के बाद अब मंदिरों में भी फिर Mask अनिवार्य कर दिया गया है।

श्रद्धालुओं को अब श्रीमाता मनसा देवी मंदिर, श्रीकाली माता मंदिर कालका और चंडी माता समेत अन्य मंदिरों में मास्क पहनकर जाना होगा।