गढ़वा: जिला के रंका थाना क्षेत्र के गोदरमना में एक ट्रक चालक का शव (Dead Body) ट्रक के केविन (Trucks Kevin) में पाया गया है।
मृतक की पहचान महाराष्ट्र के बुलढाणा के देउगांवराजा थाना क्षेत्र के पांगरी गांव निवासी सीताराम जयवत के रुप में हुई है। वह S. Transport Company का ट्रक चलाता था।
गाड़ी खड़ा कर सो रहा था चालक
वहीं स्थानीय लोगों के मुताबिक ट्रक छतीसगढ़ से गंतव्य (Destination) की ओर जा रही थी। इस दौरान ट्रक चालक गोदरमना में गाड़ी खड़ा कर उसी में सो रहा था। काफी देर तक ट्रक वहां खड़ा रहा।
जिसके बाद लोगों ने ट्रक में झांककर देखा तो चालक को मृत पड़ा था। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना रंका थाना पुलिस (Police) को दी।