हजारीबाग: हजारीबाग (Hazaribagh) में कल शाम को अचानक तेज आंधी-बारिश (Heavy Rain) आ गई। कई जगह पेड़ धराशायी हो गए, तो कई जगह बिजली के पोल और तार टूट गए।
इससे करोड़ों के नुकसान (Harm) की बात बताई जा रही है। इस वजह से घंटों बिजली गुल रही और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बिजली नहीं रहने से पेयजलापूर्ति ठप हो गई।
वैवाहिक व अन्य समारोहों में जनरेटर का लिया गया सहारा
बिजली नहीं रहने के कारण वैवाहिक (Matrimonial) व अन्य समारोहों में जेनरेटर के सहारे करना पड़ा। मोबाइल, इनवर्टर ठप रहे। NH-33 स्थित हंगर-वंगर होटल के मालिक आनंद सिन्हा ने बताया कि उनके 70 हजार रुपए के लगाए साइन बोर्ड ध्वस्त हो गए।
ओकनी के किशोरी वर्मा की बेटी की शादी थी। बारात को घर तक लाने में फजीहत झेलनी पड़ी। कई अपार्टमेंट और वाहनों के शीशे टूट गए। पुलिसकर्मियों के बैरकों को भी आंधी पानी से क्षति पहुंची है।