रांची: ED ने एक हजार करोड़ रुपये के अवैध पत्थर खनन घोटाले (Illegal Stone Mining Scam) की जांच कर रहा है।
अधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि ईडी ऊर्जा विभाग (ED Department of Energy) के अधीक्षण अभियंता नाथन रजक और सूरज पंडित को समन जारी किया है।
बताया जाता है कि नाथन रजक ने कथित रूप से अवैध खनन के आरोपित पंकज मिश्रा (Pankaj Mishra) से रिम्स में अवैध रूप से मुलाकात की थी।
रजक पहले देवघर जिले में तैनात थे और वर्तमान में साहिबगंज जिले में तैनात हैं। ED ने उन्हें 21 फरवरी को बुलाया है। उनसे पूछा है कि वह मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) के विचाराधीन कैदी से अवैध रूप से क्यों मिले।
पंकज मिश्रा को 22 फरवरी को ED ने समन किया
पंकज मिश्रा झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के विधायक प्रतिनिधि हैं और ED ने पत्थर खनन घोटाले में मुख्य आरोपित के रूप में उन्हें गिरफ्तार किया है। हालांकि रजक ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि वह पंकज मिश्रा से रिम्स में नहीं मिले है।
वहीं दूसरी ओर सूरज पंडित पंकज मिश्रा का निजी Attendant है, जो हिरासत के दौरान अलग-अलग लोगों से बात करने के लिए अपना मोबाइल फोन पंकज मिश्रा (Pankaj Mishra) को मुहैया कराता था। उन्हें 22 फरवरी को ED ने समन किया है।