रांची: प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम कांग्रेस के पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव (Pradeep Yadav) के ठिकानों सहित राज्य के 16 ठिकानों पर मंगलवार को एक साथ छापेमारी (Raid) की।
ED सूत्रों ने बताया कि छापेमारी (Raid) के दौरान कई कागजात, नकद रुपये, कई इलेक्ट्रानिक उपकरण जब्त किये गये हैं। सूत्रों ने बताया कि रांची में छह स्थानों पर ED की टीम ने छापेमारी की है।
हेरिटेज अपार्टमेंट तीन स्थानों पर छापेमारी की गयी
जबकि गोड्डा और दुमका में 10 स्थानों कुल 16 स्थानों पर छापेमारी की है। रांची में Doranda में विधायक प्रदीप यादव के आवास, धुर्वा स्थित पूर्व विधायक मनोज शर्मा के आवास स्थित वैष्णवी कंस्ट्रक्शन, बरियातू स्थित ठेकेदार शिवकुमार का अवास, बरियातू के हेरिटेज अपार्टमेंट तीन स्थानों पर छापेमारी की गयी है।
जबकि दुमका में शहर के खूंटाबांध स्थित निर्वतमान नगर उपाध्यक्ष सह PHED संवेदक बिनोद लाल और रसिकपुर मुहल्ला स्थित आवास पर PHED संवेदक अजय कुमार झा उर्फ मिक्की झा के घर पर ED की टीम ने छापेमारी (Raid) की।
छापेमारी के दौरान कई दस्तावेज बरामद किए गए
इसके अलावा गोड्डा में विधायक प्रदीप यादव के अलावा उनके समर्थक राजस्व कर्मचारी मनोज अकेला, पीएचइडी के ठेकेदार श्यामाकांत यादव और विधायक के निजी सचिव दवेन्द्र पंडित के आवास पर छापेमारी कर रही है।
उल्लेखनीय है कि पिछले साल चार नवंबर को आयकर विभाग ने कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव और अनूप सिंह के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी।
इस दौरान आयकर विभाग ने अनूप सिंह और प्रदीप यादव (Anoop Singh and Pradeep Yadav) के कुछ करीबियों के यहां भी सर्च किया था। विधायक प्रदीप यादव के घर इनकम टैक्स की छापेमारी के दौरान कई दस्तावेज बरामद किए गए थे। ।