Ayushman Bharat Scam Exposed: झारखंड में आयुष्मान भारत योजना के तहत भारी अनियमितताओं के आरोपों के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को एक बड़ा कदम उठाया। रांची और जमशेदपुर सहित देशभर के 21 अलग-अलग ठिकानों पर समन्वित छापेमारी की गई। यह जांच आयुष्मान योजना में हुए कथित घोटाले की कड़ियों को जोड़ने के लिए की गई, जिसमें राज्य के कई बड़े नामों के संलिप्त होने की आशंका जताई जा रही है।
रांची में ईडी की दबिश, दो प्रमुख ठिकानों पर फोकस
राजधानी रांची के बरियातू थाना क्षेत्र स्थित अरविंद मार्ग और रामेश्वरम लेन में दो प्रमुख रिहायशी परिसरों—रश्मि एनक्लेव और श्यामा एनक्लेव—को ईडी टीम ने खंगाला। ये स्थान कथित रूप से सुजीत यादव से जुड़े हुए हैं। छापेमारी के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही और बाहरी व्यक्तियों की आवाजाही पर पूरी तरह रोक लगाई गई।
जमशेदपुर में पूर्व सचिव के घर पर छापा, दस्तावेज जब्त
जमशेदपुर में एनएच-33 के पास स्थित नीलगिरी कॉलोनी में ईडी ने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के पूर्व निजी सचिव ओम प्रकाश सिंह गुड्डू के घर पर दस्तक दी। टीम ने परिजनों से पूछताछ की और कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों को जब्त किया। शहर के अन्य क्षेत्रों में भी इसी तरह की कार्रवाई हुई, हालांकि उन पर अभी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।
सीएजी रिपोर्ट से खुला घोटाले का राज
हाल ही में जारी सीएजी रिपोर्ट ने इस कथित घोटाले की परतें खोलीं। रिपोर्ट में पाया गया कि कुछ अस्पतालों ने मृत लोगों और फर्जी मरीजों के नाम पर इलाज दिखाकर भुगतान प्राप्त किया। इसके बाद ईडी ने राज्य स्वास्थ्य समिति और स्वास्थ्य विभाग से विस्तृत जानकारी मांगी थी, जिसके आधार पर छापेमारी की कार्रवाई की गई।
200 से ज्यादा संस्थान जांच के घेरे में
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस पूरे नेटवर्क में शामिल 200 से अधिक अस्पताल, बीमा कंपनियां और दवा वितरक एजेंसियां अब ईडी की रडार पर हैं। फिलहाल कार्रवाई का यह पहला चरण है और आने वाले दिनों में और बड़ी गिरफ्तारी और जब्ती की संभावना जताई जा रही है।