झारखंड

मुख्यमंत्री से भूतपूर्व सैनिक पोदना बालमुचू ने मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) से सोमवार को झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में भूतपूर्व सैनिक पोदना बालमुचू (Ex-Serviceman Podna Balamuchu) ने मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा।

मुख्यमंत्री से उन्होंने भारत सरकार के आदेशानुसार वर्ष 1971 (भारत-पाकिस्तान) युद्ध (India Pakistan War) में घायल सैनिक को पांच एकड़ कृषि भूमि एवं अन्य सुविधाएं अभी तक नहीं दिए जाने संबंधी बातों से अवगत कराया।

5 एकड़ कृषि भूमि एवं अन्य सुविधाएं दिए जाने संबंधी लिखित आदेश

मुख्यमंत्री (CM) से भूतपूर्व सैनिक पोदना बालमुचू ने कहा कि वर्ष 1971 (भारत-पाकिस्तान) युद्ध में लड़ते हुए मुझे गोली लगी थी और मैं गंभीर रूप से घायल हुआ था।

युद्ध में घायल हुए सैनिकों को सरकार द्वारा शौर्य पुरस्कार (Gallantry Award) स्वरूप 5 एकड़ कृषि भूमि (Agricultural Land) एवं अन्य सुविधाएं दिए जाने संबंधी लिखित आदेश दिया गया। लेकिन मैं आज तक इन सुविधाओं से वंचित हूं।

मैं 80 वर्ष का हो चुका हूं तथा उम्र के आखिरी पड़ाव पर हूं। मुख्यमंत्री ने भूतपूर्व सैनिक पोदना बालमुचू की बातों को सुना तथा मामले को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र ही उनकी मांगों पर राज्य सरकार द्वारा यथोचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

मौके पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर, मंत्री बादल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker