नई दिल्ली: किसान (Farmer) हमारे भारत देश के ‘रीढ़ की हड्डी’ माने जाते हैं। हमारे देश में करीब 70% लोग किसान है।
किसान अपने खेतों में दिन-रात कड़ी मेहनत करते हैं इसलिए सरकार भी इस बात का पूरा ख्याल रखती है कि उन्हें किसी तरह की आर्थिक तंगी (Cash-Strapped) का सामना ना करना पड़े।
साथ ही फसल लगाने से लेकर बाजारों में फसल बेचने तक किसानों को किसी समस्या का सामना ना करना पड़े। इसके लिए सरकार की तरफ से कई तरह की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाएं (Welfare Schemes) चलाई गई हैं। इनमें से ही एक योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है।
इस योजना के अंतर्गत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये देने का प्रावधान है और इस पैसे को हर चार महीने में 2-2 हजार रुपये की किस्त के रूप में दिया जाता है।
अब तक किसानों को 12 किस्त के पैसे मिल चुके हैं और अब सभी किसानों को 13वीं किस्त का इंतजार है। तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपकी 13वीं किस्त कब तक आ सकती है।
जल्द आने वाली है 13वीं किस्त
पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के प्रत्येक लाभार्थी को 13वीं किस्त का इंतजार है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 1 फरवरी को बजट आने के बाद फरवरी माह में ही 13वीं किस्त के पैसे जारी हो सकते हैं।
ऐसा अगर होता है तो किसानों का इंतजार जल्द खत्म हो सकता है।
अवश्य करवा लें ई-केवाईसी
अगर आप चाहते हैं कि आपको भी किस्त का लाभ मिले, तो इसके लिए जरूरी है कि आप E-KYC करवा लें। अगर आप ये नहीं करवाते हैं, तो नियम के तहत आप किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं।
इसलिए अगर आप चाहें तो आप घर बैठे ही E-KYC करवा सकते हैं। इसके लिए आपको PM किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाना है। इसके अलावा आप अपने नजदीकी CSC सेंटर पर जाकर भी इसे करवा सकते हैं।
भू-सत्यापन करवाना आवश्यक
अगर आप चाहते हैं कि आप 13वीं किस्त के लाभ से वंचित न रह जाए, तो इसके लिए जरूरी है कि आप जल्द से जल्द भू-सत्यापन (Geo Verification) करवा लें।
आप अपने नजदीकी कृषि कार्यालय (Agriculture office) में जाकर इसे करवा सकते हैं। गलत तरीके से कोई इस योजना का लाभ न ले सके, इसके लिए सरकार की तरफ से ये व्यवस्था शुरू की गई।