मनोरंजन

फैशन डिज़ाइनर मुस्कान में अपने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों ने कहा…

Fashion Designer Muskan Suicide : फैशन डिजाइनर मुस्कान (Fashion Designer Muskan) ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली।

मुरादाबाद में सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के नवीन नगर स्थित घर से मुस्कान का शव फांसी के फंदे पर लटका पाया गया।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने फारेंसिक टीम (Forensic Team) से जांच कराने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए भेजा।

वहीं परिवार वालों ने बीते कुछ दिनों से मुस्कान के डिप्रेशन (Depression) में होने की बात कही है।फैशन डिज़ाइनर मुस्कान में अपने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों ने कहा... Fashion designer Muskaan committed suicide by hanging himself in his house, relatives said...

दुपट्टे के फंदे से लगाई फांसी

Muskan के परिजनों ने बताया की गुरुवार की रात परिवार के साथ खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में चली गई।

रात में किसी समय ऊपरी मंजिल पर स्थित स्टोर रूम में उसने दुपट्टे का फंदा बनाकर पंखे से फांसी लगा ली।

शुक्रवार सुबह 8 बजे तक भी जब उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिवार वाले परेशान हो गए।

पोस्टमार्टम में फांसी से मौत की पुष्टि

मां और बहनों ने खूब आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। बाद में खिड़की से झांक कर देखा तो मुस्कान का शव फंदे से लटका मिला।

बेटी को फांसी पर लटका देख परिवार में चीखपुकार मच गई। थोड़ी देर में ही सिविल लाइंस (civil lines) पुलिस मौके पर पहुंच गई।

पुलिस ने मौके पर Forensic Team बुलाकर जांच पड़ताल कराई। बाद में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पोस्टमार्टम में फांसी से मौत की पुष्टि हुई है।

फारेंसिक विभाग ने बारीकी से किया निरीक्षण

फैशन डिजाइनर की आत्महत्या की सूचना पर सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर भी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

इससे पहले रामगंगा विहार चौकी प्रभारी देवेंद्र कुमार टीम के साथ पहुंच कर शव को फंदे से उतरवा चुके थे।

CO ने फारेंसिक विभाग की फील्ड यूनिट से बारीकी से निरीक्षण कराके साक्ष्य संकलन कराया। साथ ही परिवार वालों से बातचीत कर जानकारी जुटाई।

काफी समय से डिप्रेशन में थी मुस्कान

CO अर्पित कपूर ने बताया कि पूछताछ के दौरान परिवार वालों ने युवती के काफी समय से Depression में होने की बात कही है।

माना जा रहा है कि नौकरी छूट जाने के कारण युवती Depression में थी और इसीलिए आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठा लिया।

घर की बड़ी बेटी थी 25 वर्षीय मुस्कान

थाना सिविल लाइंस के नवीन नगर निवासी 25 वर्षीय मुस्कान चंद्र प्रकाश नारंग की बड़ी बेटी थी।

मुस्कान मुम्बई की एक कंपनी में फैशन डिजाइनिंग (Fashion Designing) का काम करती थी।

मुस्कान चार भाई बहनों में सबसे बड़ी थी। उसकी दो छोटी बहन महक व चंचल और एक छोटा भाई दिव्यांशु हैं।

परिजनों के अनुसार मुस्कान अपने भाई- बहनों से बहुत प्यार करती थी।

उसकी मौत के बाद से पिता चंद्र प्रकाश नारंग, मां उमा नारंग और भाई-बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

बताया गया कि होली पर मुस्कान मुंबई से घर आई थी और घर पर ही रुक गई।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker