चतरा: बेटी की शादी (Marriage) का कार्ड बांटने के लिए जा रहे पिता की हंटरगंज प्रतापपुर मुख्य मार्ग (Hunterganj Pratappur Main Road) स्थित चौखड़ा मोड़ के समीप बाइक के आगे गाय आ गई जिससे बाइक अनियंत्रित हुई और दुर्घटना (Accident) हो गई।
जिससे बाइक पर सवार लड़की के पिता और एक अन्य घायल हो गए। हादसे में घायल पिता की अस्पताल जाने के क्रम में मौत हो गई।
गया ले जाने के क्रम में हुई मौत
घायलों में बिहार के इमामगंज थाना (Imamganj Police Station) क्षेत्र के महकमपुर गांव के मो. मुजाहिद अंसारी और वकार युनुश शामिल हैं। दुर्घटना के बाद दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस (Ambulance) से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर भर्ती कराया गया।
जहां दोनों का प्राथमिक उपचार किया गया। घायल मुजाहिद अंसारी की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें गया मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। गया ले जाने के क्रम में बोधगया के समीप मुजाहिद की मौत हो गई।
8 जून को बेटी की शादी
मृतक की बेटी की शादी 8 जून को तय हुई है। इसी को लेकर काशी केवाल गांव अपने रिश्तेदारों के घर कार्ड बांटने जा रहे थे।
इसी दौरान दुर्घटना हो गई। वहीं मौत की खबर सुनकर घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है। मुजाहिद अपने घर का एकलौता कमाऊ व्यक्ति था।