धनबाद: बुधवार की रात में वासेपुर बाईपास रोड (Wasseypur Bypass Road) में मुस्लिम होटल के समीप हुई गोलीबारी में घायल (Injured) के बयान पर 4 लोगों के खिलाफ पुलिस ने गुरुवार को FIR दर्ज की है।
दुर्गापुर मिशन अस्पताल में पुलिस को दिए बयान में घायल अनवर ने जीशान, फैजान, टिंकू और खुर्रम को नामजद आरोपी बनाया है। पुलिस को उसने बताया कि भूली बाईपास रोड मुस्लिम होटल के पास वह खाना खा रहा था कि पीछे से किसी ने गोली मार दी।
सिर में फंसी थी गोली, ऑपरेशन कर डॉक्टरों ने निकाली
इस बीच यह जानकारी मिल रही है कि दुर्गापुर मिशन अस्पताल (Durgapur Mission Hospital) के डॉक्टरों ने उसके सिर के पिछले हिस्से में फंसी गोली को ऑपरेशन कर निकाल दिया है।
गुरुवार को ऑपरेशन (Operating) के बाद फिलहाल उसकी स्थिति ठीक है। इस मामले में पुलिस में नामजद आरोपी फैजान के घर छापेमारी की, परंतु वह घर पर नहीं मिला।
अन्य आरोपियों के घर पर भी पुलिस ने देर रात छापामारी की थी, लेकिन उनमें से कोई नहीं मिला। पुलिस के अनुसार, मामला आपसी विवाद का नतीजा है।