नई दिल्ली: PM नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज 25 मई को उत्तराखंड (Uttarakhand) को पहली वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) की सौगात दी।
PM Narendra Modi ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) के माध्यम से देहरादून से दिल्ली के लिए पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
दिल्ली से देहरादून का सफर मात्र 4 घंटे 45 मिनट में पूरा होगा
28 मई 2023 से ये ट्रेन नियमित रूप से चलेगी। दिल्ली (Delhi) से देहरादून का सफर मात्र 4 घंटे 45 मिनट में पूरा होगा। इस ट्रेन के चलने से देहरादून और दिल्ली के बीच ट्रैवल टाइम और कम हो जाएगा।
यह ट्रेन Dehradun से सुबह 7 बजे चलकर आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर सुबह 11:45 बजे पहुंचेगी। वंदे भारत ट्रेन सप्ताह में बुधवार को छोड़कर बाकी छह दिन चलेगी।
भारत को उम्मीद से देख रहा है पूरा विश्व
PM मोदी ने इस अवसर पर कहा, “उत्तराखंड के सभी लोगों को Vande Bharat Express Train की बहुत-बहुत बधाई। दिल्ली और देहरादून (Delhi and Dehradun) के बीच चलने वाली यह ट्रेन, देश की राजधानी को देवभूमि से और तेज गति से जोड़ेगी।
वंदे भारत (India) से दिल्ली-देहरादून के बीच रेल सफर में अब समय भी काफी कम हो जाएगा। अभी मैं कुछ देर पहले ही तीन देशों की यात्रा करके लौटा हूं।
आज पूरा विश्व भारत को बहुत उम्मीदों से देख रहा है। हम भारत के लोगों ने जिस तरह अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूती दी है, उसने पूरी दुनिया का विश्वास जगा दिया है।”
उत्तराखंड जैसे सुंदर राज्यों के लिए यह बहुत ही बेहतरीन अवसर
PM मोदी ने कहा, “विश्व के लोग भारत को समझने के लिए, देखने के लिए भारत (India) आना चाहते हैं। ऐसे में उत्तराखंड जैसे इतने सुंदर राज्यों के लिए यह बहुत बेहतरीन अवसर है।
इस अवसर का पूरा लाभ उठाने में ये ‘वंदे भारत ट्रेन’ भी Uttarakhand की मदद करने वाली है। उत्तराखंड देवभूमि है, मुझे याद है..जब मैं बाबा केदारनाथ का दर्शन करने गया था तो दर्शन के बाद अनायास ही मेरे मुख से कुछ पंक्तियां निकली थीं।
ये पंक्तियां थीं- ये दशक Uttarakhand का दशक होगा…उत्तराखंड आज जिस तरह से कानून व्यवस्था (Law and Order) को सर्वोपरि रखते हुए, विकास को आगे बढ़ा रहा है।।।वो बहुत सराहनीय है।”
आकर्षण का केंद्र बनेगा यह देव भूमि
PM मोदी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि ये देवभूमि आने वाले समय में पूरे विश्व की आध्यात्मिक चेतना (Spiritual Consciousness) के आकर्षण का केंद्र बनेगी।
हमें इस सामर्थ्य के अनुरूप ही उत्तराखंड का विकास करना होगा।
देहरादून से दिल्ली के बीच दिए जाएंगे पांच स्टॉपेज
देहरादून से दिल्ली के बीच वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) के सिर्फ पांच स्टॉपेज होंगे। इनमें हरिद्वार, रुड़की, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और मेरठ शामिल हैं। अधिकतम रफ्तार 110 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी।
यह उत्तराखंड (Uttarakhand) में शुरू होने वाली पहली वंदे भारत ट्रेन है, जो विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ, राज्य की यात्रा करने वाले पर्यटकों के लिए आरामदायक यात्रा के एक नए युग की शुरुआत करेगी।
इस Vande Bharat Express Train का निर्माण स्वदेश में किया गया है और यह ‘कवच’ तकनीक सहित उन्नत सुरक्षा सुविधाओं से लैस है।