Car A/C Tip : चिलचिलाती गर्मी के मौसम (Scorching Hot Weather) में बाइक (Bike) से सफर करना बेहद ही मुश्किल हो जाता है। जिसके कारण लोग कार (Car) से सफर करना पसंद करते हैं।
यह धूप से भी बचाता है और AC चलने से ठंडा भी रहता है। लेकिन कई बार आपने सुना होगा कि एसी चलाने से कार की Mileage कम हो जाएगी, इसलिए कुछ लोग AC चलाने से बचते भी हैं।
वैसे देखा जाए तो कार जब चलती है तो उसके हर एक पार्ट्स में Fuel लगता है। इस वजह से Mileage कम होती है लेकिन क्या AC भी कार की Mileage पर असर डालता है?
कार Mileage पर नहीं पड़ता असर
बहुत ही कम लोग जानते हैं कि कार का AC इंजन (Engine) से जुड़ा होता है। कार स्टार्ट होने पर ही एसी चल सकता है। AC का फैन कार की बैटरी (Battery) से कनेक्ट होता है।
ऐसे में अगर कार के AC की फैन स्पीड कम या ज्यादा की जाए तो इसके कार की Mileage पर असर नहीं पड़ता है। इसलिए आप AC फैन को जब चाहे तब स्लो और फास्ट (Slow and Fast) कर सकते हैं।
इन टिप्स को करें फॉलो
अगर आप अपनी कार में AC चलाने के साथ-साथ ही शानदार Mileage भी चाहते हैं तो आपको कुछ बातों को Follow करना चाहिए। इनकी मदद से कार में आप बेधड़क AC चला पाएंगे और उसका Mileage पर भी असर नहीं पड़ेगा।
– सबसे पहले कार (Car) के अंदर से गर्म हवा बाहर निकाल दें, इसके बाद ही AC चलाएं। ऐसा करने से कार को ठंडा करने में AC पर ज्यादा प्रेशर नहीं पड़ता है।
– जब भी कार में एसी चलाएंतो Re-Circulation का बटन भूलकर भी OFF न करें। ONN रहने पर यह बाहर की हवा कार में नहीं आने देती और कार कूल रहती है।
– गर्मी के मौसम (Summer Season) में कार को गलती से भी धूप में न खड़ा करें। अगर कोई छांव वाली जगह नहीं मिल रही है तो Window Sun Shade का इस्तेमाल करें।