नई दिल्ली: पिछले साल मई में गिरफ्तार किए जाने के बाद से तिहाड़ जेल में बंद आम आदमी पार्टी (APP) के नेता एवं दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) बृहस्पतिवार को चक्कर आने से शौचालय में गिर पड़े, जिसके बाद उन्हें एक सरकारी अस्पताल के ICU भर्ती कराया गया। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी।
इससे पहले, ‘आप’ ने बताया था कि जैन को पहले दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल (Deen Dayal Upadhyay Hospital) ले जाया गया था। सांस लेने में परेशानी होने के कारण उन्हें लोक नायक जय प्रकाश (LNJP) अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
धन शोधन के एक मामले में पिछले साल मई में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद से जैन तिहाड़ जेल में बंद हैं।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि LNJP Hospital में जैन को गहन चिकित्सा इकाई (ICU) में स्थानांतरित किया गया है। सूत्रों ने कहा कि जैन की हालत ‘‘काफी खराब’’ है।
नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर LNJP के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि दिन में जैन को आपातकालीन विभाग (Emergency Department) में लाया गया था और चिकित्सकों ने उनकी जांच की थी।
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की
उन्होंने कहा, ‘‘जैन को रीढ़ की हड्डी में कुछ समस्या है और पहले भी उन्हें इलाज के लिए LNJP अस्पताल लाया गया था।’’
वहीं, आम आदमी पार्टी ने एक बयान में कहा, ‘‘ सत्येंद्र जैन को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल (Deen Dayal Upadhyay Hospital) में भर्ती कराया गया है।
चक्कर आने के बाद वह तिहाड़ जेल के शौचालय में गिर गए थे। इससे पहले भी एक बार सत्येंद्र जैन शौचालय में गिर गए थे और उनकी रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई थी।’’ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ट्वीट कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
उन्होंने लिखा, ‘‘जो इंसान जनता को अच्छा इलाज और अच्छी सेहत देने के लिए दिन-रात काम कर रहा था, आज उस भले इंसान को एक तानाशाह मारने पर तुला है।
उस तानाशाह की एक ही सोच है, सबको खत्म कर देने की, वह सिर्फ ‘‘मैं’’ में ही जीता है। वो सिर्फ खुद को ही देखना चाहता है।
भगवान सब देख रहे हैं, वह सबके साथ न्याय करेंगे। ईश्वर से सत्येंद्र जी (Satyendra ji) के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। भगवान उन्हें इन विपरीत परिस्थितियों से लड़ने की शक्ति दें।’’
चिकित्सकों ने उनकी जांच की और सब कुछ सामान्य पाया गया
जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को सुबह करीब छह बजे विचाराधीन कैदी सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) सेंट्रल जेल संख्या-7 के अस्पताल के Mi Room के शौचालय में फिसल गए, जहां उन्हें कमजोरी के चलते निगरानी में रखा गया था।
अधिकारी ने बताया कि चिकित्सकों ने उनकी जांच की और सब कुछ सामान्य पाया गया। जैन की पीठ, बाएं पैर और कंधे में दर्द की शिकायत करने के बाद उन्हें DDU अस्पताल (DDU Hospital) भेजा गया। जैन को तबीयत ठीक न होने की वजह से सोमवार को सफदरजंग अस्पताल भी ले जाया गया था।