रांची: रांची के लोग लगभग एक सप्ताह से बिजली और भीषण गर्मी (Lightning and Heat) की समस्या से काफी परेशान हैं।
इस समस्या को लेकर शुक्रवार को पूर्व डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय (Mayor Sanjeev Vijayvargiya) ने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता गौरव कुमार के साथ कोकर स्थित विभागीय कार्यालय में बैठक की।
बैठक में उन्होंने क्षेत्र में लगातर हो रही बिजली समस्या (Power Problem) को लेकर चर्चा की। इसके साथ ही उन्हें मांग पत्र सौंपा। इसमें उन्होंने सभी गंभीर विषयों पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने और समाधान की मांग की है।
10 से 15 दिनों में कार्य धरातल पर दिखने लगेगा
मांगों में अयोध्यापुरी में केबल वायरिंग का कार्य कराने, शिव मंदिर रिम्स मोड़ में रोड चौड़ीकरण में आ रहे बाधा को दूर करने के लिए पोल शिफ्टिंग (Pole Shifting) कराने, हैदर अली गली के सामने देवी फ्लॉवर मिल के उपर से तार को हटा कर पोल लगाने, पीस रोड में खाली पोल को हटाने सहित अन्य शामिल है।
मौके पर कार्यपालक अभियंता गौरव कुमार (Gaurav Kumar) ने पूर्व डिप्टी मेयर को जल्द ही सभी मांगों पर कार्य कराने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि 10 से 15 दिनों में कार्य धरातल पर दिखने लगेगा।