झारखंड

शिवसेना के पूर्व सांसद आनंदराव अडसूल से तीन घंटे पूछताछ

मुंबई: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महाराष्ट्र एंड पंजाब कोआपरेटिव बैंक (पीएमसी) घोटाले में मंगलवार को शिवसेना के पूर्व सांसद आनंदराव अडसूल से तीन घंटे तक गहन पूछताछ की है।

ईडी की ओर से इस पूछताछ की अधिकृत जानकारी नहीं दी गई है।

पीएमसी घोटाले में पूछताछ के लिए ईडी ने आनंदराव अडसूल को मंगलवार को बुलाया था।

ईडी ने पीएमसी बैंक में अवैध तरीके से किए गए कर्ज वितरण के मामले में अडसूल से पूछताछ की है।

पीएमसी बैंक घोटाले में आरोपित प्रवीण राऊत के बैंक खाते से शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत के बैंक खाते में मनी ट्रांसफर किया गया था।

इसी वजह से ईडी ने शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत की पत्नी से पूछताछ की थी।

इसी तरह आनंदराव अडसूल के बैंक खाते में भी पीएमसी बैंक से लेन-देन किया गया है। इसी सिलसिले में आज ईडी ने आनंदराव अडसूल से पूछताछ की है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker