बिजनेस

सोने के दाम छू रहे ‘आसमान’, बनाया नया ऑलटाइम हाई, देखें अपने शहर का रेट

Gold Price : बीते कई महीनों से सोने (Gold) के दाम आसमान छू रहे हैं। वहीं आज एकबार फिर से सोने के दामों में बढ़ोतरी (Growth) हुई है।

बताते चलें जनवरी के महीने में यानी नए साल में यह चौथा मौका है जब सोना ने अपने ही पुराने रिकॉर्ड (Old Records) को ध्वस्त कर नया ऑलटाइम हाई यानी महंगाई के अपने सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। आज GOLD 57362 रुपये प्रति 10 के स्तर पर पहुंच चुका है।

सोने के दाम छू रहे 'आसमान', बनाया नया ऑलटाइम हाई, देखें अपने शहर का रेट- Gold prices are touching the 'sky', created a new all-time high, see the rate of your city

सोना 349 रुपये प्रति 10 ग्राम

भारतीय सर्राफा बाजार (Indian Bullion Market) में आज सोने में तेजी तो चांदी (Silver) में नरमी देखी जा रही है। आज सोना 349 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा हुआ तो चांदी 365 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता हुई।

इसके बाद आज भी सोना (Gold) चढ़कर 57362 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गई। वहीं चांदी गिरकर 68006 रुपये प्रति किलो पर आ गई है।

आपको बता दें कि पिछले कई महीनों से सोने और चांदी की कीमत में लगातार तेजी दर्ज की जा रही थी।

सोने के दाम छू रहे 'आसमान', बनाया नया ऑलटाइम हाई, देखें अपने शहर का रेट- Gold prices are touching the 'sky', created a new all-time high, see the rate of your city

IBJA पर सोना और चांदी का हाल

इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की बेवसाइट के अनुसार आज (24 January) सोना (Gold Price Update) 349 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से चढ़कर 57362 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

जबकि पिछले कारोबारी दिन सोमवार को सोना (Gold Price) 6 रुपये सस्ता होकर 57013 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

वहीं चांदी (Silver Price Update) आज 365 रुपये की गिरावट के साथ 68006 रुपये प्रति किलो के स्तर पर ट्रेड कर रही है।

जबकि पिछले कारोबारी (Businessman) दिन सोमवार को चांदी 180 रुपये की गिरावट के साथ 68371 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।

सोने के दाम छू रहे 'आसमान', बनाया नया ऑलटाइम हाई, देखें अपने शहर का रेट- Gold prices are touching the 'sky', created a new all-time high, see the rate of your city

MCX पर सोने-चांदी के रेट

इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की तरह कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी आज सोना और चांदी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

MCX पर सोना 275 रुपये की दर से चढ़कर होकर 57,090 रुपये के स्तर पर है तो चांदी 516 रुपये की उछाल के साथ 68,480 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रही है।

सोने के दाम छू रहे 'आसमान', बनाया नया ऑलटाइम हाई, देखें अपने शहर का रेट- Gold prices are touching the 'sky', created a new all-time high, see the rate of your city

ऑलटाइम हाई से सोना 300 रुपये महंगा

फिलहाल सोना अपने ऑलटाइम हाई (All Time High) से करीब 312 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये महंगा बिक रहा है। सोने ने अपना ऑलटाइम हाई 20 जनवरी 2023 में बनाया था।

उस वक्त सोना 57050 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 11974 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।

सोने के दाम छू रहे 'आसमान', बनाया नया ऑलटाइम हाई, देखें अपने शहर का रेट- Gold prices are touching the 'sky', created a new all-time high, see the rate of your city

14 से 24 कैरेट Gold Price

इस तरह मंगलवार को 24 कैरेट सोना चढ़कर 57362 रुपये प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट वाला सोना 57132 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 52544 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट वाला सोना 43022 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट वाला सोना लगभग 33557 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।

सोने के दाम छू रहे 'आसमान', बनाया नया ऑलटाइम हाई, देखें अपने शहर का रेट- Gold prices are touching the 'sky', created a new all-time high, see the rate of your city

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्या है हाल?

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी (Silver) तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। अमेरिका में सोन 5.74 डॉलर की तेजी के साथ 1,937.21 डॉलर प्रति औंस के रेट पर ट्रेड हो रहा है।

वहीं चांदी का कारोबार 0.18 डॉलर की तेजी के साथ 23.59 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेड हो रहा है।

सोने के दाम छू रहे 'आसमान', बनाया नया ऑलटाइम हाई, देखें अपने शहर का रेट- Gold prices are touching the 'sky', created a new all-time high, see the rate of your city

देश के बड़े शहरों में सोने और चांदी के दाम

दिल्ली (Delhi Gold Price)
22ct Gold : Rs. 52850, 24ct Gold : Rs. 57650, Silver Price : Rs. 72500

मुंबई (Mumbai Gold Price)
22ct Gold : Rs. 52700, 24ct Gold : Rs. 57490, Silver Price : Rs. 72500

कोलकाता (Kolkata Gold Price)
22ct Gold : Rs. 52700, 24ct Gold : Rs. 57490, Silver Price : Rs. 72500

चेन्नई (Chennai Gold Price)
22ct Gold : Rs. 53550, 24ct Gold : Rs. 58420, Silver Price : Rs. 74000

हैदराबाद (Hyderabad Gold Price)
22ct Gold : Rs. 52700, 24ct Gold : Rs. 57490, Silver Price : Rs. 74000

बंगलुरु (Bangalore Gold Price)
22ct Gold : Rs. 52750, 24ct Gold : Rs. 57550, Silver Price : Rs. 74000

मंगलुरु (Mangalore Gold Price)
22ct Gold : Rs. 52750, 24ct Gold : Rs. 57550, Silver Price : Rs. 74000

अहमदाबाद (Ahmedabad Gold Price)
22ct Gold : Rs. 52750, 24ct Gold : Rs. 57550, Silver Price : Rs. 72500

सूरत (Surat Gold Price)
22ct Gold : Rs. 52750, 24ct Gold : Rs. 57550, Silver Price : Rs. 72500

पुणे (Pune Gold Price)
22ct Gold : Rs. 52700, 24ct Gold : Rs. 57490, Silver Price : Rs. 72500

भुवनेश्वर (Bhubaneswar Gold Price)
22ct Gold : Rs. 52700, 24ct Gold : Rs.…

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker